मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा
Udaipur Kiran Hindi October 28, 2025 08:42 AM

हाथरस, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के हाथरस जिले के अरौठा गांव में जमीन पर मिट्टी डालने को लेकर दलित परिवार पर हमला किया गया. दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से मारपीट की, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

पीड़ित अमित कुमार ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि 25 साल पहले ग्राम समाज ने उनके पिता रघुवीर सिंह को खसरा संख्या 1134 में दो डिसमिल जमीन का पट्टा आवंटित किया था. अमित इस जमीन पर मिट्टी डलवा रहे थे, तभी गांव के कुछ दबंगों ने उन्हें रोका और मिट्टी डालने से मना किया. अमित के अनुसार, जब उन्होंने अपनी जमीन होने की बात कही तो दबंगों ने एक राय होकर उन पर और उनके परिवार पर हमला कर दिया. हमलावरों ने लाठी-डंडे, ट्रैक्टर की पटली, सरिया और धारदार हथियारों से घर में घुसकर अमित की मां और भाई के साथ मारपीट की. इस मारपीट में अमित की मां को गंभीर चोटें आई हैं. गांव के अन्य लोगों के मौके पर पहुंचने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज पीड़ित ने पुलिस को सौंप दी है. प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.