जनसेवा समिति ने किया छठ पूजा का शानदार आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य, नेपाल के राजदूत ने की शिरकत
TV9 Bharatvarsh October 29, 2025 02:42 PM

साल 2024 में डीडीए सतपुला पार्क घाट आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संग्राम का केंद्र बना रहा. वहीं इस बार सतपुला पार्क में जनसेवा समिति (रजि.) द्वारा आयोजित 18वां छठ पूजा महापर्व अत्यंत हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ. सुबह-सुबह विशाल जनसमूह ने छठी मईया को अर्घ्य अर्पित कर सूर्य भगवान से परिवार और समाज की समृद्धि की कामना की.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा रहे. वहीं विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद अरुण सिंह एवं बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद बांसुरी स्वराज, ग्रेटर कैलाश विधायक शिखा राय और आध्यात्मिक गुरु साध्वी प्रज्ञा भारती प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

आत्मसंयम, स्वच्छता, निष्ठा और कृतज्ञता का प्रतीक

साध्वी प्रज्ञा भारती ने कहा कि छठी मइया भारतीय संस्कृति की मातृ शक्ति और प्रकृति उपासना का अद्भुत उदाहरण हैं. यह पर्व आत्मसंयम, स्वच्छता, निष्ठा और कृतज्ञता का प्रतीक है, जो समाज में सामूहिकता और आध्यात्मिकता का संदेश देता है. उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व को साधुवाद देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और सनातन मूल्यों के संरक्षण के लिए बीजेपी हमेशा अग्रणी रही है.

साध्वी प्रज्ञा भारती ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ

साथ ही, साध्वी प्रज्ञा भारती ने अरुण सिंह और उनकी सरकार को देश के सर्वांगीण विकास, राष्ट्रहित और जनकल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे अद्भुत कार्यों के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज नई ऊंचाइयां छू रहा है और यह सरकार भारतीय अस्मिता, संस्कृति और सेवा भाव को सशक्त बना रही है.

भारतीय जीवन दर्शन का उत्सव

इस अवसर पर अरुण सिंह ने कहा कि छठ पूजा केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भारतीय जीवन दर्शन का उत्सव है. यह सूर्य भगवान और मातृशक्ति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पर्व है. मैं जनसेवा समिति और इसके पदाधिकारियों- अध्यक्ष सूरज भान चौहान, कोषाध्यक्ष एडवोकेट रागिनी गुप्ता और संपूर्ण टीम को साधुवाद देता हूं, जिन्होंने इतने भव्य और अनुशासित आयोजन से समाज में श्रद्धा और एकता का संदेश दिया है.

लोककल्याण और समाजसेवा के काम में सबसे आगे

कार्यक्रम में भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के कलाकारों ने छठी मइया के भजन और लोकगीत प्रस्तुत किए. जनसेवा समिति के अध्यक्ष सूरज भान चौहान ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि समिति सदैव लोककल्याण और समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी रहेगी.

कोषाध्यक्ष एडवोकेट रागिनी गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन केवल पूजा का नहीं, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सेवा भावना का प्रतीक है. इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने अर्घ्य अर्पण कर भक्ति, अनुशासन और सामाजिक सद्भाव का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.