रूपाली गांगुली का ये लुक क्लासी लग रहा है. साड़ी के किनारों पर एंब्रॉयडरी हो रखा है. साथ ही मैचिंग में ब्लाउज पहना है. इसके अलावा क्रीम कलर में लॉन्ग श्रग कैरी किया है, जिसपर साड़ी के मैचिंग का एंब्रॉयडरी वर्क हुआ है. झुमकी स्टाइल ईयररिंग्स, ब्रेडेड हेयर स्टाइल और मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है. ( Credit : rupaliganguly )
एक्ट्रेस ने वाइट कलर की प्लेन साड़ी पहनी है. जिसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है. साथ ही श्रग वियर किया है, जो बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है. इसके साथ उन्होंने कंट्रास्ट में नेकलेस कैरी किया है. आप भी प्लेन साड़ी के साथ कंट्रास्ट में या फिर मैचिंग में इस तरह का हैवी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं. ( Credit : rupaliganguly )
माधुरी दीक्षित ने मिरर वर्क साड़ी वियर की है. साथ ही मैचिंग में स्लीवलेस ब्लाउज और श्रग कैरी किया है. आप भी एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. आप संगीत या हल्दी के लिए एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. जिसमें आपका लुक क्लासी लगेगा. ( Credit : madhuridixitnene )
हिना खान ने ऑर्गेंजा साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज वियर की है. साथ ही मैचिंग में लॉन्ग और फुल स्लीव्स श्रग कैरी किया है. यंग गर्ल्स दोस्त की शादी में जाते समय एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं. इस तरह की साड़ी स्टाइलिश लुक के लिए परफेक्ट रहेगा. आप इस तरह से मैचिंग में जैकेट कैरी कर सकती हैं. ( Credit : realhinakhan )
शिल्पा शेट्टी ने बनारसी सिल्क फैब्रिक में साड़ी पहनी है, साथ ही प्लेन श्रग पहना है. उनका ये लुक स्टाइलिश लग रहा है. जो बहुत ही बेहतरीन लग रहा है. आप भी इस तरह अपनी सैटिन या सिल्क में इस स्टाइल की साड़ी के साथ प्लेन सिल्क या गर्म फैब्रिक में जैकेट वियर कर सकती हैं. ( Credit : theshilpashetty )
सोनम कपूर ने प्लेन साड़ी वियर की है, साथ ही मैचिंग में प्लेन लॉन्ग श्रग पहना है. उनका ये लुक क्लासी लग रहा है. आप भी इस तरह से प्लेन साड़ी के साथ ही कंट्रास्ट या मैचिंग में श्रग या फिर कोट वियर कर सकती हैं, जो बहुत ही बेहतरीन लगेगा. यंग गर्ल्स एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. ( Credit : sonamkapoor )