शादीशुदा सुमित के चक्कर में अमृता के माता-पिता ने तोड़ दिए थे रिश्ते, उसी प्रेमी के साथ मिलकर रामकेश को उतारा मौत के घाट
UPUKLive Hindi October 29, 2025 07:42 PM

मुरादाबाद। दिल्ली के तिमारपुर इलाके में यूपीएससी की तैयारी कर रहे राजस्थान के रामकेश मीणा की हत्या का मामला हर दिन नया मोड़ ले रहा है. रामकेश की लिव-इन पार्टनर 21 साल की अमृता सिंह चौहान पर अब उसकी हत्या का सीधा आरोप लग गया है. अमृता उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली है और पुलिस का दावा है कि उसने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुमित के साथ मिलकर रामकेश को मारा और फिर घर में आग लगा दी.

बड़ा खुलासा ये है कि अमृता के माता-पिता ने करीब एक साल पहले ही उसे घर से निकाल दिया था. इतना ही नहीं, उन्होंने अखबार में विज्ञापन देकर आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया कि अमृता अब उनकी बेटी नहीं है. कोर्ट में इसके सबूत भी जमा हैं.

सुमित के चक्कर में परिवार से बगावत अमृता के परिवार का गुस्सा सुमित की वजह से ही था. सुमित पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. अमृता उसके साथ चक्कर चलाने की वजह से घरवालों से लड़ती रहती थी. परिवार ने मीडिया से बात करने से साफ मना कर दिया, लेकिन कैमरे से दूर अमृता की मां ने बताया कि सुमित के कारण समाज में उनकी बहुत बदनामी हुई. आखिरकार परिवार ने अमृता को अपने से अलग कर लिया. मां ने स्टाम्प पेपर, एप्लीकेशन और अखबार की कटिंग भी दिखाई.

सुमित के घर पहुंची मीडिया, क्या मिला? मीडिया जब सुमित के घर गई तो गेट पर उसका परिवार मिला. उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. घर में गैस सिलेंडर भरे पड़े थे, क्योंकि सुमित और उसके पिता सिलेंडर का बिजनेस करते हैं.

तीसरा आरोपी संदीप निर्दोष? परिवार का दावा मामले में तीसरा आरोपी संदीप है. उसके घर पहुंचने पर परिवार रोने लगा और उसे बेकसूर बताया. संदीप मुरादाबाद पुलिस लाइन में कॉन्ट्रैक्ट पर सफाई कर्मचारी है. मां ने कहा कि सुमित ने संदीप से अपने कपड़े लाने को कहा था, वो देने गया था और फंस गया. पिता और भाई ने भी यही बात दोहराई कि सुमित ने दिल्ली जाने के लिए पैसे और कपड़े मांगे थे, संदीप बस वही देने गया था. पुलिस आने पर पता चला कि इतना बड़ा कांड हो गया.

सिलेंडर ब्लास्ट की साजिश किसने रची? हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए सिलेंडर ब्लास्ट की प्लानिंग की गई. ये आइडिया सुमित का ही था. सिलेंडर का बिजनेस करने की वजह से वो अच्छी तरह जानता था कि ब्लास्ट से हादसा बनाना आसान है. इसी बहाने हत्या को दुर्घटना बता सके.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.