Womens World Cup 2025: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच में कैसा रहेगा मौसम? फैंस को सता रहा ये डर
Sanjeev Kumar October 30, 2025 02:23 AM

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. ये मैच 30 अक्टूबर को मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. लेकिन फैंस की नजर मैच के साथ-साथ मौसम पर भी जो इस रोमांच को फीका कर सकती है. भारत ने अपना आखिरी लीग मैच भी इसी मैदान पर खेला था, जो बारिश में धुल गया था.

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का खतरा

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अभी तक कई मैच बारिश के चलते रद्द हो चुके हैं और कई मैच बारिश से प्रभावित भी रहे हैं. लेकिन ये मैच नॉकआउट मुकाबला है, ऐसे में हर एक ओवर दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. लेकिन इस मुकाबले पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. Accuweather.com के मुताबिक, 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में बारिश का पूर्वानुमान 25 प्रतिशत के आस पास है. वहीं, सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होना है और दोपहर के समय में ही बारिश के सबसे ज्यादा आसार हैं.

अगर, इस मुकाबले में बारिश का खलल देखने को मिलता है तो मुकाबले में देरी हो सकती है या फिर ओवर्स में कटौती भी की जा सकती है. ये एक नॉकआउट मैच है, ऐसे में अंपायर्स की कोशिश हर हाल में इस मुकाबले का नतीजा निकालने पर रहेगी.

सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. ऐसे में अगर 30 अक्टूबर को बारिश के चलते भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो फिर रिजर्व डे पर मुकाबला खेला जाएगा. रिजर्व डे पर मैच की शुरुआत वहीं से होगी जहां पर मैच डे वाले दिन रोका जाएगा. हालांकि, रिजर्व डे पर भी मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो फिर पॉइंट्स टेबल में जिस टीम के अंक ज्यादा होंगे, वो फाइनल में एंट्री कर लेगी. अगर ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का टिकट मिलेगा, क्योंकि वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.