समग्र विकास के लिए बिहार में चाहिए तीसरी बार एनडीए सरकार : डॉ. मोहन यादव
Udaipur Kiran Hindi October 30, 2025 09:42 AM

– मप्र के Chief Minister ने Bihar के कटोरिया, नाथनगर एवं आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाओं को किया संबोधित

भोपाल, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि Bihar की धरती हमेशा से पूजनीय रही है. यह हमारी सनातन संस्कृति का गौरवशाली पृष्ठ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार में Bihar तेजी से आगे बढ़ रहा है. यहां विकास की अपार संभावनाएं है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में Bihar सहित देश भर में धार्मिक पर्यटन केंद्र बन रहे हैं. Bihar में समग्र विकास के लिए तीसरी बार एनडीए सरकार बनाना है. पीएम किसान सम्मान निधि सिर्फ पैसा नहीं है, यह किसानों के पसीने का सम्मान है.

Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. यादव बुधवार को Bihar के बांका जिले के कटोरिया, भागलपुर जिले के नाथनगर एवं मधेपुरा जिले के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारा शरीर पंच तत्वों से बना है. देश की सभी नदियों का जल गंगाजल के समान है. Bihar से लेकर विदेशों तक छठ मैया की जय-जयकार हो रही है. यह हमारी सनातन संस्कृति का गौरवशाली पृष्ठ है.

Bihar में 74 लाख किसानों को मिल रही किसान सम्मान निधि

Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया हमें अब सम्मान की नजरों से देखती है. Bihar में अपार विकास की क्षमताएं हैं. एनडीए सरकार के नेतृत्व में Bihar आगे बढ़ रहा है. Bihar आगे बढ़ना चाहिए, देश आगे बढ़ना चाहिए और हर घर का बेटा-बेटी आगे बढ़ना चाहिए. अगर किसी को आगे बढ़ाने का मौका कोई देता है तो वह Indian जनता पार्टी है. मैं किसान परिवार से आता हूं, लेकिन पार्टी ने मुझे Chief Minister बना दिया. प्रधानमंत्री मोदी का मूल मंत्र रहा है, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ और पार्टी की सोच भी हमेशा यही रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि देने का कार्य किया और आज Bihar में 74 लाख किसानों को इसका लाभ मिल रहा है. Bihar में बहनों को दस-दस हजार रुपये देकर उनका जीवन बदलने का कार्य किया है.

भगवान श्रीराम को लेकर सवाल खड़े करने वालों को सबक सिखाएं

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि Bihar की पावन धरा पर महात्मा गौतम बुद्ध, महावीर स्वामी का जन्म हुआ. श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब ने Bihar में सूर्य नारायण का मंदिर बनाया था. वह जमाना गया, जब देश में भगवान श्रीराम के नाम और वजूद पर सवाल खड़े किए जाते थे. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने सर्वोच्च न्यायालय में भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण को लेकर विरोध किया उनके अस्तित्व को नकारने का काम किया. भगवान श्रीराम को लेकर सवाल खड़े करने वाली कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को Bihar की जनता इस चुनाव में सबक सिखाएगी.

हमारी सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सभी धर्मों का सम्मान करते हुए देशभर में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है. माता सीता का संबंध Bihar के सीतामढ़ी से है. यहां भी सीताजी के भव्य तीर्थ का निर्माण किया जाएगा. Chief Minister नीतीश कुमार के कार्यकाल में Bihar के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं. भाजपा और एनडीए की पार्टियों में परिवारवाद के लिए कोई स्थान नहीं है. मेरे घर में कोई विधायक नहीं था, न कोई सांसद था. मुझ जैसे सामान्य व्यक्ति को प्रदेश का Chief Minister पद संभालने का अवसर मिला, ये एनडीए के कार्य करने का तरीका है.

अयोध्या मुद्दे पर कांग्रेस नेता हिंदू-मुस्लिमों को वर्षों तक लड़ाते रहे

Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि बाबा महाकाल की नगरी से एनडीए प्रत्याशियों की जीत का आशीर्वाद लेकर आया हूं. Bihar की जनता हीरा परखना जानती है. प्रधानमंत्री मोदी एक गरीब परिवार से आते हैं, लेकिन अब वह दुनिया में भारत का मान बढ़ा रहे हैं. प्रधानमंत्री की उपस्थिति से हर मंच प्रकाशमान हो जाता है. कांग्रेस और उनके साथ वाले सालों तक अयोध्या के मुद्दे पर देश के हिंदु-मुस्लिमों को लड़ाते रहे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से निर्णय आया और अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है. कहीं कोई दंगा नहीं हुआ और सबने मिलकर जय श्रीराम का नारा लगाया. आज Bihar बदल रहा है और देश भी बदल रहा है. भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार है. इस विकास यात्रा में Bihar को भी साथ चलने की आवश्यकता है. Bihar को विकास की मुख्यधारा से जोड़े रखने के लिए Bihar में तीसरी बार एनडीए सरकार बनाने की आवश्यकता है. प्रधानमंत्री जी Bihar के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि प्रदान कर रहे हैं. किसानों को सम्मान निधि, माता-बहनों को धनराशि और गरीबों को निःशुल्क आवास का लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री ने गरीबी में चाय बेची, वे गरीब के घर की परेशानी को अच्छी तरह समझते हैं. मैं भी आपके परिवार से आता हूं. लोकतंत्र का सच्चा सुख तो इसमें है कि सबको बराबर मौका मिलना चाहिए.

(Udaipur Kiran) तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.