मजेदार जोक्स: प्राइमरी स्कूल में एक टीचर क्लास में गहरी नींद में
Navyug Sandesh Hindi October 30, 2025 10:42 PM

प्राइमरी स्कूल में एक टीचर क्लास में गहरी नींद में सो रही थी
तभी क्लास में कलेक्टर साहब आ गए
बहुत देर उठाने के बाद मैडम की नींद खुली
नींद खुलते ही मैडम कलेक्टर साहब को देख कर बोली-
तो बच्चों समझ गए न, ऐसे सोता था कुंभकर्ण
कलेक्टर साहब बेहोश…..😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝

************************************************************************************

एक दुकान पर तीन तोते रखे थे
पप्पू (दुकानदार से)- यह तोता कितने का है? उसे क्या पसंद है?

दुकानदार- दाई ओर वाला तोता 2000 रुपये का है,
वह कंप्यूटर जानता है
पप्पू- बायीं तरफ वाला तोता कितने का है? और उसे क्या पसंद है?
दुकानदार- इसकी कीमत 5000 रुपये है और ये प्रोग्रामिंग जानता है
पप्पू- यह बीच वाला तोता कितने का है?
दुकानदार- यह 10,000 रुपये का है, सच कहूं तो मैंने उसे कभी कुछ करते नहीं देखा
लेकिन बाकी दोनों तोते उसे बॉस कहते हैं…..😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝

************************************************************************************

पत्नी- अब तुम मुझे पहले जितना प्यार नहीं करते

शादी से पहले तो पड़ोस की छत से कूदकर मुझसे खूब मिलने आते थे
पति- अब सोचता हूं कि उसी छत से गिर क्यों नहीं गया…..😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝

************************************************************************************

पत्नी और पति का कार एक्सीडेंट हो गया और वो दोनों मर गए
पति भूत बना और पत्नी चुड़ैल, कुछ समय बाद दोनों मिले
पत्नी- कितने अलग रहे हो तुम भूत बनके
पति- लेकिन पगली तू तो बिलकुल भी नहीं बदली…..😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝

************************************************************************************

डॉक्टर- सुरेश कल तुम अपने परिवार वालो से मिल सकते हो
सुरेश- लेकिन मेरे परिवार वाले तो सारे मर चुके हैं

डॉक्टर- मुझे मालूम है, तभी तो कहा है…..😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝

************************************************************************************

गोलू- यार सोनू आजकल जमाना बहुत खराब चल रहा है
सोनू- क्यों क्या हुआ?

गोलू- कुछ नहीं यार, मैं एक तालाब में पानी को घूर कर देख रहा था
तभी एक मछली बाहर आकर बोली- तुम्हारे घर में मां-बहन नहीं है,
जो मुझे देख रहे हो…..😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝

************************************************************************************

सुरेश से राजू- मोहब्बत की दोनों निशानियां आगरा में है
सुरेश- वो कैसे?
राजू- मोहब्बत पूरी हो गई तो ताजमहल, अधूरी रह गई तो पागलखाना…..😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝

मजेदार जोक्स: तुम हमेशा लेट क्यों आते हो?

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.