मप्र को आज मिलेगी पीएमश्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा की सौगात, मोहन यादव करेंगे शुभारंभ
Udaipur Kiran Hindi November 01, 2025 05:42 PM

– लोक-निजी भागीदारी से प्रदेश के तीन सेक्टरों में 20 नवम्बर से होगा नियमित संचालन

भोपाल, 1 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh आज (01 नवंबर) अपना 70वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस अवसर पर प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में नई सौगात मिलने जा रही है. Chief Minister डॉ. मोहन यादव एक नवंबर को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से ‘पीएम हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’ का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू, भारत के विधि और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल, मप्र के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी भी उपस्थित रहेंगे. Chief Minister डॉ. यादव के फ्लैगऑफ़ के साथ तीनों हेलीकॉप्टर उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे. हेलीकॉप्टर सेवा का नियमित संचालन 20 नवम्बर 2025 से होगा.

पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि Madhya Pradesh पर्यटन विभाग द्वारा राज्य के पर्यटन स्थलों के बीच हवाई संपर्क को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से ‘पीएम हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’ प्रारंभ की जा रही है. लोक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के अंतर्गत यह सेवा Madhya Pradesh के पर्यटन को नई उड़ान देगी.

Madhya Pradesh इंट्रा स्टेट कनेक्टिविटी स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं एमपी टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि Madhya Pradesh देश में इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टीविटी संचालित करने वाला प्रथम राज्य है. ‘पीएम हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’ प्रदेश में प्रमुख धार्मिक, वन्यजीव एवं प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के बीच यात्रा अधिक सुविधाजनक और आकर्षक बनेगी. यह पहल Madhya Pradesh को एक नए पर्यटन आयाम की ओर अग्रसर करेगी, जिससे राज्य के एडवेंचर, हेरिटेज, और स्पिरिचुअल टूरिज्म को नई पहचान मिलेगी तथा देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए यात्रा अनुभव और भी समृद्ध होगा.

उन्होंने कहा कि ‘पीएम हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’ का संचालन प्रत्येक सेक्टर में सप्ताह में पांच दिन किया जाएगा. सेवा संचालन के लिए सेक्टर-1 में मेसर्स ट्रांस भारत एविएशन तथा सेक्टर-2 और सेक्टर-3 में मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ तीन वर्ष की अवधि के लिए अनुबंध निष्पादित किए गए हैं. प्रारंभिक चरण में निजी ऑपरेटर द्वारा प्रत्येक सेक्टर में हेलीकॉप्टर संचालित किए जाएंगे जिनमें कम से कम छह यात्री सीटें होंगी.

इन तीन सेक्टरों में होगा हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन

– सेक्टर 1 : इंदौर – उज्जैन – ओंकारेश्वर- सेक्टर 2 : भोपाल – मढ़ई – पचमढ़ी- सेक्टर 3 : जबलपुर – बांधवगढ़ – कान्हा

Madhya Pradesh डिजिटल सेवाओं के क्षेत्र में भरेगा नई उड़ानः Chief Minister

Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि Madhya Pradesh के गौरवशाली 70वें स्थापना दिवस पर राज्य सरकार डिजिटल सेवाओं के क्षेत्र में भी नई उड़ान भरने जा रही है. नागरिकों और निवेशकों को सशक्त बनाने के लिए तीन नई डिजिटल पहल शुरू होंगी. इनमें “एमपी ई-सेवा पोर्टल” के माध्यम से नागरिकों को एक ही मंच पर सभी सरकारी सेवाएँ सरल और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध होंगी. “इन्वेस्ट एमपी 3.0” पोर्टल निवेशकों के लिए एक उन्नत सिंगल विंडो सिस्टम के रूप में कार्य करेगा, जिससे निवेश की प्रक्रिया और अधिक सहज व समयबद्ध बनेगी. वहीं “वाश आन व्हील मोबाइल ऐप युवाओं को स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ते हुए शहरी स्वच्छता सेवाओं में नई तकनीकी ऊर्जा जोड़ेगा.

अभ्युदय मध्यप्रदेश का यह राज्य स्तरीय समारोह आज भोपाल के रवींद्र भवन में सुबह 11:30 बजे से होगा. यह केवल उत्सव नहीं बल्कि प्रदेश की सशक्त विकास यात्रा उपलब्धियों और आने वाले वर्षों के संकल्पों का प्रतीक बनेगा. कार्यक्रम में Chief Minister डॉ. यादव प्रदेश निवेश उपलब्धियों, औद्योगिक प्रगति और रोजगार सृजन के विजन पर अपने विचार साझा करेंगे. इस अवसर पर “द टू-ईयर जर्नी” शीर्षक से एक विशेष ऑडियो-विजुअल का प्रदर्शन किया जायेगा जिसमें विगत दो वर्षों की राज्य की निवेश प्रोत्साहन यात्रा और उपलब्धियों का जीवंत चित्रण होगा.

समारोह में केंद्रीय मंत्रियों, नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और राज्य सरकार के उच्च पदाधिकारियों की उपस्थिति भी रहेगी. कार्यक्रम में विधि एवं न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू, उपChief Minister जगदीश देवड़ा, नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. सुमन के. बेरी, मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप तथा अदानी ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रणव अदानी सहित आंध्रप्रदेश से आने वाले गणमान्य अतिथि और उद्योग प्रतिनिधि शामिल होंगे. मुख्य सचिव अनुराग जैन राज्य की विकास यात्रा एवं भविष्य की रूपरेखा पर अपने विचार साझा करेंगे.

कार्यक्रम में “समृद्ध Madhya Pradesh @2047” दृष्टि-पत्र का विमोचन किया जाएगा जो प्रदेश के दीर्घकालिक विकास का रोडमैप प्रस्तुत करेगा. यह दस्तावेज़ एक ऐसे Madhya Pradesh की परिकल्पना करता है जो नागरिकों के जीवन की सुगमता और गुणवत्ता पर केंद्रित, निवेश और रोजगार सृजन के अवसरों से सम्पन्न तथा परंपरा और आधुनिकता के संतुलन से सशक्त सांस्कृतिक राज्य के रूप में आगे बढ़े. Chief Minister ने कहा है कि “अभ्युदय Madhya Pradesh” स्थापना दिवस आत्मविश्वास, नवाचार और प्रगति की नई उड़ान का प्रतीक बनेगा. यह आयोजन उस भावना का उत्सव है जो कहती है, मध्यप्रदेश न केवल अपनी विरासत पर गर्व करता है, बल्कि भविष्य को और उज्ज्वल बनाने के लिए पूरी दृढ़ता से आगे बढ़ रहा है.

(Udaipur Kiran) तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.