जगतगंज व रामकटोरा के बीज विक्रेताओं के बिक्री केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण, बीज के 39 नमूने ग्रहित
Udaipur Kiran Hindi November 01, 2025 07:42 PM

वाराणसी, 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) .वाराणसी में कृषकों को उचित मूल्य पर बीज उपलब्ध कराने, कालाबाजारी रोकने तथा बीज की गुणवत्ता बनाने के निमित्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित बीज विधायन संयत्रों तथा जगतगंज व रामकटोरा स्थित बीज विक्रेताओं के बिक्री केन्द्रों, गोदामों का आकस्मिक निरीक्षण कर बीज के 39 नमूने ग्रहित किये गये. जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने पत्रकारों को बताया कि अबैध रूप से व्यापार तथा बीजों की कालाबाजारी करने वाले बिक्रेताओं के विरूद्ध यह अभियान निरंतर चलता रहेगा. रबी सीजन में जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर गेंहू, चना एवं मटर बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जो 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरित किया जा रहा है.

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.