रांची, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान मोंथा कमजोर पड़ गया है. इससे Jharkhand के विभिन्न जिलों में हो रही बारिश रुक गई है. हालांकि Saturday को मौसम कुछ साफ हुआ है. लेकिन बादल छाए हुए है.
sunday से मौसम पूरी तरह साफ होने की संभावना है. यह जानकारी मौसम विभाग में Saturday को दी.
वहीं रांची और आसपास के इलाकों में Saturday को धूप-छांव की लुकाछुपी जारी रही.
पिछले 24 घंटे के दौरान Jharkhand में सबसे अधिक बारिश धनबाद में 119.6 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई.
इसके अलावा राज्य के विभिन्न इलाकों में भी बारिश रिकार्ड की गई जिसमें पुटकी में 90.8 मिलीमीटर, बरकट्ठा 86, पालगंज 50, कोनर डीवीसी 48.2, पपकुनी 48.2, पांकी 41 मिमी, तोपचांची 39.8, गढ़वा 38.6, नामकुम 34 मिमी, नंदादीह 33.4, बड़कागांव 33, डुमरी 32.4, मरकच्चो 30 और डाल्टनगंज में 27 .8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.
उल्लेखनीय है कि चक्रवार्ती तूफान
मोंथा के चलते Jharkhand के विभिन्न जिलों में पिछले तीन-चार दिनों से मौसम खराब रहा. इस दौरान अधिकांश जिलों में बारिश होती रही और तापमान में गिरावट दर्ज किया गया. इससे ठंड में वृद्धि हो गई है.
वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान Jharkhand में सबसे अधिक तापमान सरायकेला में 33.5 और सबसे कम तापमान लातेहार में 19.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
रांची में अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री, जमशेदपुर में 30.7 डिग्री, डाल्टनगंज में 30.8, बोकारो में 29.1 डिग्री और चाईबासा में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak