शादी की तारीख तय होते है लड़कियों को सबसे ज्यादा टेंशन होती है अपने ब्राइडल लहंगे की. हर लड़की का सपना होता है को वो अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत लगे. ऐसे में हर दुल्हन चाहती है कि उसका लहंगा परंपरा, फैशन और बजट में हो. लहंगे के लिए दिल्ली की चांदनी चौक मार्केट सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, जहां देशभर से लोग शादी की शॉपिंग करने आते हैं. दिल्ली को मिलाकर देश के 5 शहर ऐसे हैं जहां आप ब्राइडल लहंगे के हजारों डिजाइन देख सकते हैं और अपने लिए एक परफेक्ट लहंगा चुन सकती हैं.
मुंबई से लेकर गुजरात तक इस लिस्ट में शामिल है. अगर आप भी अपनी शादी के लिए अपने सपनों वाला लहंगा खरीदना चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आपको देश की 5 ऐसी मार्केट बताने जा रहे हैं, जो ब्राइडल लहंगा खरीदने के लिए बेस्ट मानी जाती हैं.
ये भी पढ़ें: विंटर वेडिंग में पहनें वेलवेट फैब्रिक के ये ऑउटफिट, स्टाइल के साथ मिलेगा कंफर्ट
दिल्ली का चांदनी चौकइस लिस्ट में सबसे पहला नाम दिल्ली के चांदनी चौक का है. ये मार्केट शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट मानी जाती है. यहां आपको सिर्फ ब्राइडल लहंगा की नहीं बल्कि दुल्हे की शेरवानी से लेकर घर को सजाने का सामान भी मिल जाएगा. देश के कोने-कोने से लोग शादी की शॉपिंग के लिए चांदनी चौक का रुख करते हैं. चांदनी चौक में कई दुकाने ऐसी हैं जो बिल्कुल सेलिब्रिटीज से इंस्पायर्ड लहंगे बेचती हैं. तो अगर आप भी अपनी शादी में कटरीना, कियारा और दीपिका जैसा लहंगा पहनना चाहती हैं तो चांदनी चौक को एक्सप्लोर कर सकती हैं.

मुंबई में भी शादी की शॉपिंग के लिए भुलेश्वर मार्केट सबसे ज्यादा पॉपुलर है. यहां ब्राइडल लहंगे से लेकर शादी का सारा सामान मिलता है. सबसे खास बात कम दाम पर आप अपनी पसंद लहंगा खरीद सकती हैं. इस मार्केट में कई दुकाने ऐसी हैं जो सेलिब्रेटीज स्टाइल लहंगा बेचती हैं. दत्ताणी टेक्सटाइल्स शॉप पर तो आपको लहंगे और साड़ी के कई बेहतरीन कलेक्शन मिल जाएंगे. इसके अलावा आप भुलेश्वर मार्केट के पास कालबादेवी मार्केट को भी एक्सप्लोर कर सकती हैं. ये भी कपड़ों के लिए एक शानदार बाजार है.
लहंगों का हब सूरतगुजरात का सूरत भी लहंगों के लिए बेस्ट माना जाता है. यहां लहंगे की मैन्युफेक्चिरिंग होती है, जिसकी वजह से इनके दाम भी काफी कम होते हैं. सूरत की रिंग रोड इलाके में आपको ब्राइडल लहंगे के कई शोरूम मिल जाएंगे, जहां लहंगों का जबरदस्त कलेक्शन देखने को मिलता है. इसके आलावा आप आर्दश मार्केट जाकर भी अपनी पसंद का लहंगा ले सकती हैं, ये भी शादी की शॉपिंग के लिए एक बेस्ट मार्केट है.

लुधियाना भी वेडिंग शॉपिंग के लिए एक परफेक्ट प्लेस है. यहां मॉडल टाइन और घुमर मंडी जैसी मार्केट में आप अपनी पसंद का और बजट फ्रेंडली लहंगा ले सकती हैं. यहां आपको पंजाबी दुल्हन के चटख रंगों वाले फुलकारी और जरीदार लहंगों की ह्यूज वैरायटी मिल जाएगी. अगर आपका बजट ज्यादा हो तो भी आप यहां से डिजाइनर लहंगे की शॉपिंग कर सकती हैं.
मेरठ का लालकुर्ती बाजारमेरठ भी अब अपने लहंगों के लिए धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहा है. यहां लालकुर्ती मार्केट से शादी की शॉपिंग की जा सकती है. इस मार्केट को आप छोटा चांदनी चौक भी कह सकते हैं. क्योंकि इसे इसी की तर्ज पर बनाया गया है. कम से लेकर हाई बजट…हर तरह के लहंगे आपको इस मार्केट में मिल जाएंगे. खास बात की अब यहां कई कारीगर खुद लहंगों को डिजाइन कर रहे हैं, जिन्हें आप कस्टमाइज भी करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Cocktail Party Outfit Ideas: कॉकटेल पार्टी में लगाएं ग्लैमर का तड़का, ये आउटफिट रहेंगे बेस्ट