नाथनगर में एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान तेज
Udaipur Kiran Hindi November 02, 2025 02:42 AM

भागलपुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . Bihar विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर के नाथनगर में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. क्षेत्र के एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी मिथुन कुमार लगातार जनसंपर्क में जुटे हैं. Saturday को उन्होंने सबौर सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से आशीर्वाद और समर्थन मांगा. इस दौरान ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं ने उनका स्वागत किया. जगह-जगह फूल-मालाओं से अभिनंदन किया गया.

लोगों ने कहा कि मिथुन कुमार जमीनी नेता हैं, जो जनता की समस्याओं को करीब से जानते हैं और उनके समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. उल्लेखनीय है कि वर्तमान में मिथुन कुमार जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं. जनसंपर्क के दौरान मिथुन कुमार ने कहा कि नाथनगर की जनता का प्यार और स्नेह मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है.

इस बार नाथनगर में एनडीए की जीत तय है. जनता के आशीर्वाद से विधायक बनने के बाद मैं हर वर्ग की जरूरतों को प्राथमिकता दूंगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए ठोस योजनाएं तैयार की जा रही हैं. मिथुन कुमार ने भरोसा दिलाया कि वे नाथनगर को विकास की नई दिशा देने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगे.

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.