संभल, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh में जनपद संभल के Superintendent of Police कृष्ण कुमार विश्नोई ने Saturday को 32 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. ये सभी अलग-अलग थानों में तैनात थे.
Superintendent of Police ने बताया कि जिले के 16 थानों में तैनात 32 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. यह कार्रवाई जनसुनवाई में लापरवाही बरतने के आरोप में की गई है. लाइन हाजिर होने वाले पुलिसकर्मियों में कोतवाली संभल से आरक्षी राजपाल सिंह और मुख्य आरक्षी सह चालक बलराज, थाना हयातनगर से चालक रूपचंद, आरक्षी नीरज कुमार और आशू यादव, थाना कैलादेवी से मुख्य आरक्षी अशोक कुमार और सत्येंद्र कुमार शर्मा शामिल हैं.
इसी तरह थाना हजरत-नगर गढ़ी से आरक्षी मोहित कुमार और मुख्य आरक्षी सोवरन सिंह, थाना नखासा के आरक्षी अनिरुद्ध चौधरी, सहचालक आकाश जुरैल, थाना Assamोली से आरक्षी रोबिन राठी और भोलू तोमर, थाना रायसत्ती से मुख्य आरक्षी अरुण सिवाल और आरक्षी गौरव शर्मा को हटाया गया है.
इनके अलावा थाना ऐंचौड़ा कम्बोह से आरक्षी सन्नी कुमार, थाना बबराला से मुख्य आरक्षी रोहित कुमार, आरक्षी रोहित कुमार, वीरेंद्र सिंह और हेड मुहर्रिर अमित कुमार को लाइन हाजिर किया गया है. इसके साथ ही साथ थाना रजपुरा से सहचालक निशांत राठी और आरक्षी अंकित मलिक, और थाना जुनावई क्षेत्र से सहचालक अमरजीत को लाइन हाजिर किया गया है.
वहीं, थाना धनारी से आरक्षी अक्षय कुमार और भारत, कोतवाली चंदौसी से आरक्षी दीपांशु कुमार और मुख्य आरक्षी अफसर अली, थाना बनियाठेर से मुख्य आरक्षी सचिन कुमार और आरक्षी राहुल कुमार और थाना कुढ़फत्तेहगढ़ से मनोज कुमार हटाया गया है.—————–
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar