कुचलने की कोशिश की और- गालियां दीं… बक्सर में मनोज तिवारी को क्यों भागना पड़ा, BJP सांसद ने खुद बताई पूरी कहानी
TV9 Bharatvarsh November 02, 2025 04:42 PM

बीजेपी नेता मनोज दिवारी ने कहा कि बक्सर लोकसभा के तहत जुमराव में रोड शो था. मैं बहुत ही शॉक्ड हूं कि हमारे रोड शो में राजद समर्थकों ने हमला कर दिया.उन्होंने कहा कि हमारा रोड सो करीब 25 किलोमीटर का था. हमने अपने कैंडिडेट के लिए 5 घंटे का समय दिया हुआ था. लेकिन इस रोड के दौरान आरजेडी के समर्थकों ने कई जगहों पर नीतीश कुमार मुर्दाबाद का नारा लगाया. हमने इसे कई बार इग्नोर किया. फिर अरियांव ब्रह्म स्थान पर जाकरके वहां पर 50-60 लोग अपनी पहचान छिपाकर के खड़े थे क्योंकि वहां पर हमारे स्वागत के लिए भी लोग भी थे.

आरजेडी के लोगों ने अपना झंडा हमारी गाड़ी पर लगाने की कोशिश की. हमारे समर्थकों ने फिर गाड़ी रोकी. जब आरजेडी के लोगों के हमारे समर्थकों ने रोकने की कोशिश की तो वो गाड़ी पर चढ़ने लगे, गालियां देना शुरू कर दिया और फिर मुर्दाबाद के नारे जोर-जोर से लगाने लगे. नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उन्होंने मुर्दाबाद के नारे लगाए और आरजेडी और लालू यादव जिंदाबाद भी कहा.

#WATCH | Buxar, Bihar: On his claims of being attacked during a roadshow in Dumraon, BJP MP Manoj Tiwari says, “We held a roadshow in Dumraon, Buxar, and I’m shocked at how RJD supporters invaded it… RJD supporters began sloganeering…First, we were hooted at, and then someone pic.twitter.com/ouP9FF3vbB

— ANI (@ANI)

मोकामा की घटना याद आ गई

मनोज तिवारी ने कहा कि ये स्थिति देखते ही मेरे दिमाग में सीधा मोकामा की घटना आने लगी. हम वहां जैसी स्थिति को अवॉइड करने के लिए अपने ड्राइवर को तेजी से गाड़ी भगाने के लिए कहा और वहां से निकले. लेकिन ये लोग यहां भी नहीं रुके और फिर डेढ़ सौ मीटर की दूरी तक हमारा पीछा किया. मनोज तिवारी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग, व्यवस्था और महागठबंधन के नेताओं से प्रार्थना करता हूं कि ये कौन सा व्यवहार है आपका चुनाव लड़ने का. अगर किसी के रोड शो में बहुत भीड़ है तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप उसके जाकर डिस्टर्ब करें. उन्होंने कहा कि आप भी रोड शो निकालो और हमसे ज्यादा भीड़ कर लो. आप हमसे ज्यादा नुक्कड़ सभा करो. लेकिन दूसरों की सभा को डिस्टर्ब करना और अपना झंडा लगाना और प्रतिरोध करने पर मारना, दौड़ाना और गाली देना… ये सरासर अपराध है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.