कोरबा : करंट लगने से युवक की मौत, हादसे के बाद मचा हड़कंप
Udaipur Kiran Hindi November 02, 2025 07:42 PM

कोरबा, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के राताखार मुख्य मार्ग स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम के दौरान करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गई. हादसे के बाद कंपनी परिसर में अफरा-तफरी मच गई. मृतक की पहचान 26 वर्षीय सुदर्शन सिंह के रूप में हुई है, जो मानिकपुर चौकी क्षेत्र के शारदा विहार अमरियापारा का रहने वाला था.

जानकारी के अनुसार, सुदर्शन सिंह साईं गोविंद ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत था. वह रोज की तरह Saturday सुबह लगभग 9 बजे काम पर गया था. कुछ घंटे बाद अचानक काम के दौरान उसे करंट लग गया. सहकर्मियों ने तुरंत उसे बालको अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

बालको अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना बालको थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

मृतक के बड़े भाई तलविंदर सिंह ने बताया कि सुदर्शन की पत्नी ने उन्हें फोन पर तबीयत खराब होने और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी थी. जब वे अस्पताल पहुंचे, तब तक सुदर्शन की मौत हो चुकी थी.

घटना को लेकर कंपनी की ओर से परस्पर विरोधी बातें सामने आ रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि हादसा कंपनी परिसर में काम के दौरान हुआ, जबकि अन्य का कहना है कि सुदर्शन किसी काम से कंपनी के बाहर गया था, जहां उसे करंट लगा. पुलिस इन सभी परिस्थितियों की जांच कर रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके.

बताया गया है कि सुदर्शन सिंह की शादी को मात्र दो वर्ष हुए थे और उसका छह माह का एक बच्चा भी है. इस घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

बालको थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह ने बताया कि, बालको अस्पताल से मेमो प्राप्त होने के बाद पुलिस ने मामले में संबंधित लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं. आगे की जांच जारी है.

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.