नमस्कार, देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए पढ़िए TV9 का News in Brief. सबसे पहले जानते हैं
आज के प्रमुख इवेंट्सदुलारचंद यादव हत्याकांड में आरोपी अनंत सिंह को रविवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की 30 अक्टूबर को हत्या हुई थी. हत्या का आरोप अनंत सिंह पर लगा था. शनिवार देर रात पटना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. अब अनंत सिंह को पटना के बेऊर जेल में रखा जाएगा. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान के जोधपुर जिले के मतोड़ा क्षेत्र में रविवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा तब हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर बस खड़े ट्रेलर से जा टकराई. बस बीकानेर के कोलायत से लौट रही थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सभी मृतक जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस हफ्ते शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी. 5 नए IPO खुलने वाले हैं और 5 की लिस्टिंग होगी. सबसे चर्चा में फिनटेक कंपनियां Groww और Pine Labs हैं. Groww का IPO 4 से 7 नवंबर तक रहेगा, प्राइस बैंड ₹95-₹100 और न्यूनतम निवेश ₹15,000 होगा. Pine Labs का IPO 7 से 11 नवंबर तक खुलेगा. इसके अलावा Shreeji Global FMCG, Finbud Financial और Curis Lifesciences के IPO भी आ रहे हैं. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रूस लगातार परमाणु क्षमता से लैस हथियार लॉन्च कर रहा है. इसी कड़ी में उसने खाबरोवस्क नामक नई परमाणु पनडुब्बी लॉन्च की है, जिसे पोसीडॉन परमाणु ड्रोन से लैस किया जाएगा. पोसीडॉन को डूम्स डे मिसाइल भी कहा जा रहा है, जो किसी भी तटीय देश को तबाह कर सकता है. यह पनडुब्बी रूस की समुद्री शक्ति और सुरक्षा बढ़ाने के लिए बनाई गई है. पिछले 12 दिन में रूस ने पोसीडॉन टॉरपीडो और बुरेवेस्तनिक मिसाइल भी परीक्षण किया है. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फोटो ऑफ द डे
इसरो ने श्रीहरिकोटा से भारतीय नौसेना का सबसे एडवांस्ड कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-7R लॉन्च किया. यह सैटेलाइट समुद्री सुरक्षा, निगरानी और नौसेना की नेटवर्क क्षमता को मजबूत करेगा. यह भारत का अब तक का सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट है, जिसका वजन 4,400 किलोग्राम है. इसे बाहुबली रॉकेट से लॉन्च किया गया. यह नौसेना के जहाजों, हवाई जहाजों, पनडुब्बियों और ऑपरेशन सेंटर के बीच तेज और सुरक्षित संचार सुनिश्चित करेगा.
5 राज्यों की 5 बड़ी खबरें