Jokes: संता बस ड्राइवर बन गया, एक दिन रास्ते में डीजल खत्म हो गया, सारी सवारी नीचे उतर कर बस को धक्का लगाने लगी, पढ़ें आगे
Varsha Saini November 03, 2025 02:45 PM

Joke 1: 

डॉक्टर – आप का वजन कितना है?

संता – चश्में के साथ 75 किलो।

डॉक्टर – और बिना चश्मे का। 

संता – वो मुझे दिखाई नहीं देता…!!

Joke 2:

संता एक गुंडा बन गया।

उसने एक मशहूर सेठ को फोन लगाया…।  

संता – ओ सेठ 10 लाख रुपए भिजवादे नही तो..

सेठ – आप कौन बोल रहे हो?

संता – मैं एरिया का भाई बोल रहा हूं।

सेठ – अच्छा आप की बहन का नाम एरिया है, क्या?

d

Joke 3:

संता – अरे यार तुझे पता है मैं कल शिकार खेलने गया।

बंता – अच्छा फिर।

संता – वहां शेर अपने पंजे पैने कर रहा था,

जैसे ही उसने मुझे देखा वो मेरे पीछे भागा,

जैसे ही उसने मुझपे हमला किया वो फिसल गया,

फिर उसने तेज भाग कर मेरी गर्दन पकड़नी चाही लेकिन वो फिर फिसल गया।

बंता – अरे बापरे अगर तेरी जगह मैं रहता तो मेरी पॉट्टी निकल जाती।

संता – आबे साले, तो शेर फिर फिसल किसपे रहा था।

Joke 4:

संता अपने बीवी बच्चों के साथ बस में चढ़ा।

कंडक्टर – सभी अपना टिकट लेलें। 

संता – ओ पाजी बच्चो का भी टिकेट लगेगा क्या?
कंडक्टर – हां अगर 8 (उम्र) से ऊपर है तो।

संता – चलो बच गया मेरे तो 6 ही बच्चें हैं। 

s

Joke 5:

संता बस ड्राइवर बन गया, 

एक दिन रास्ते में डीजल खत्म हो गया।

सारी सवारी नीचे उतर कर बस को धक्का लगाने लगी,

10 किलोमीटर तक धक्का लगाया, कुछ लोग बेहोश भी हो गए,

डीजल पंप पे पहुंचे।

टंकी में डीजल भरवाया

आदमी – भईया वो जो पीछे टैंक रखी है उसमें भी भरवालो,

संता – ओय चिंता न कर वो ड्रम पहले से ही भरा रखा है,

ये तो इमरजेंसी के लिए रखा है।

Joke 6:

संता बंता से- तुम्हे पुलिस ने क्यों पकड़ा?

संता – बैंक लूटने के बाद पैसे वहीं बैठ कर गिनने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया।

बंता – वहीं पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी?

बंता – वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें, बाद बैंक जिम्मेदार नहीं होगा…।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.