नरायनगढ़ में तालाब से कमल तोड़ने गए व्यक्ति की डूबकर मौत
Udaipur Kiran Hindi November 04, 2025 06:42 AM

पश्चिम मेदिनीपुर, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जिले के नरायनगढ़ थाना क्षेत्र के रणबनिया ग्राम में sunday दोपहर तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान सुनिल सिंह (35) के रूप में की गई है.

पुलिस एवं परिजन सूत्रों के अनुसार, sunday दोपहर सुनिल सिंह अपने एक परिचित के साथ घर के पास स्थित एक तालाब में कमल का फूल तोड़ने उतरे थे. कमल तोड़ने के बाद उनका साथी बाहर आ गया, लेकिन सुनिल पानी से बाहर नहीं निकले. जब काफी देर तक उनका पता नहीं चला, तो साथियों ने तालाब में उतरकर खोजबीन की और उनका अचेत शरीर बाहर निकाला. उन्हें मकरामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना पाकर नरायनगढ़ थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर खड़गपुर महकमा अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

इस घटना से पूरे क्षेत्र और परिवार में शोक की लहर फैल गई है.

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.