नई दिल्ली: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने कमाल कर दिया। ऋचा घोष महिला वनडे विश्व कप में सबसे बड़ी पार खेलने वाली दुनिया की पहली विकेटकीपर बल्लेबाज बन गई हैं। ऋचा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 77 गेंद में 94 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में ऋचा ने 11 चौके और 4 छक्के भी लगाए।