अगले एक साल में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कई नए लॉन्च देखने को मिलेंगे. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली 4 नई मिड-साइज एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रेनॉल्ट जैसे ब्रांड्स शामिल है.
महिंद्रा XEV 9Sमहिंद्रा XEV 9S 27 नवंबर को बेंगलुरु में ब्रांड के ‘स्क्रीम इलेक्ट्रिक’ इवेंट में लॉन्च होगी. ये महिंद्रा की पहली ग्राउंड-अप इलेक्ट्रिक 7-सीटर SUV होगी जो पूरी तरह से INGLO स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. अब तक जारी टीज़र में पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार, ट्विन पीक्स लोगो और दमदार डिज़ाइन दिखाई दे रहे हैं जो एक बेहतरीन फ्लैगशिप होने का संकेत देते हैं.
इस एसयूवी में 500 किलोमीटर से ज़्यादा की रेंज, दो-तरफा चार्जिंग, ट्रिपल स्क्रीन वाला प्रीमियम केबिन, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल 2 ADAS फ़ीचर्स होने की उम्मीद है. ये XUV.e8 कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है.
मारुति सुजुकी ई विटारामारुति सुजुकी ई-विटारा कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी और इसकी वैश्विक ईवी रणनीति का एक अहम हिस्सा होगी. टोयोटा के साथ मिलकर डेवलप हुई सुजुकी के इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बनी, ये दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी और इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की रेंज 500 किलोमीटर से ज़्यादा होने की उम्मीद है. ये पांच सीटों वाली कार भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों के लिए उपयुक्त है और इसे दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा.
नई जनरेशन की रेनॉल्ट डस्टररेनॉल्ट डस्टर नाम की ये एसयूवी पूरी तरह से नए डिजाइन और प्लेटफ़ॉर्म के साथ भारतीय बाजार में दोबारा एंट्री करेगी. CMF-B आर्किटेक्चर पर बेस्ड, नई जनरेशन की ये SUV बेहतर रेश्यो, बेहतर केबिन स्पेस और नए पावरट्रेन से लैस होगी. इसमें अभी टर्बो पेट्रोल ऑप्शन और बाद में हाइब्रिड सिस्टम भी शामिल होगा. इसमें एक बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, कनेक्टेड फीचर्स और उन्नत सुरक्षा तकनीक से लैस एक शानदार इंटीरियर भी होगा.
नई टाटा सिएरा25 नवंबर को लॉन्च होने वाली टाटा सिएरा भारत के सबसे प्रतिष्ठित एसयूवी नामों में से एक की वापसी का प्रतीक होगी. टाटा के लाइनअप में कर्व और हैरियर के बीच स्थित, ये इलेक्ट्रिक और इंटरनल कम्बशन इंजन, दोनों ऑप्शन में आएगी. ICE वेरिएंट में टाटा का 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो लगभग 168 PS और 280 Nm जनरेट करेगा, जबकि EV की रेंज 500 किमी से अधिक होने की उम्मीद है. IC-इंजन वाला सिएरा सबसे पहले आएगा, जबकि इसका इलेक्ट्रिक संस्करण 2026 की शुरुआत में आएगा.