RCB को खरीदना चाहती हैं ये 5 कंपनी, एक की कीमत 17 लाख करोड़ के पार
Sanjeev Kumar November 07, 2025 03:23 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में एक बड़ा पल जुड़ने वाला है क्योंकि लीग की सबसे पुरानी और सबसे मशहूर फ्रेंचाइजी में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बिकने जा रही है. मौजूदा IPL चैंपियन RCB को इसकी मालिक डियाजियो ने बेचने की तैयारी शुरू कर दी है और अगले साल 31 मार्च तक इसे बेचने की उम्मीद कर रही है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि RCB की कीमत करीब 2 अरब डॉलर तक बताई गई है. मगर RCB का नया मालिक कौन होगा? किस कंपनी को इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी के साथ अपना नाम जोड़ने का मौका मिलेगा? बताया जा रहा है कि इस रेस में 5 बड़ी कंपनियों हैं, जिसमें देश के सबसे बड़े औद्योगिक घरानों में से एक अडानी ग्रुप भी है.

IPL में होगी अडानी ग्रुप की एंट्री?

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी इस फ्रेंचाइजी को खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और इसके लिए बोली लगा सकते हैं. गौतम अडानी इससे पहले भी IPL फ्रेंचाइजी खरीदने की कोशिश कर चुके थे. BCCI ने जब 2021 सीजन के बाद दो नई टीम शुरू करने का ऐलान किया था, तब अडानी ग्रुप ने अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाई थी लेकिन उसे तब सफलता नहीं मिली थी. हालांकि करीब 17 लाख करोड़ की मार्केट कैपिटलाइजेशन वाला अडानी ग्रुप महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स फ्रेंचाइजी की मालिक है.

सही कीमत में खरीद पाएंगे पूनावाला?

वहीं दुनियाभर में वैक्सीन बनाने के लिए मशहूर भारत की दिग्गज कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मालिक अदार पूनावाला भी इस फ्रेंचाइजी को खरीदने में अपनी रुचि दिखा चुके हैं और रेस में बने हुए हैं. पूनावाला ने तो खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट में ऐलान किया था कि सही कीमत पर RCB एक अच्छी टीम साबित हो सकती है. पूनावाला SII के CEO हैं और इस कंपनी की कीमत करीब 2 लाख करोड़ से ज्यादा है.

दिल्ली छोड़कर बेंगलुरु से जुड़ेगा JSW का नाता?

वहीं जिंदल ग्रुप भी इस फ्रेंचाइजी को खरीदने की होड़ में हैं. सज्जन जिंदल की कंपनी JSW पहले से ही IPL और WPL में शामिल है, जहां वो दिल्ली कैपिटल्स की को-ओनर है. दिल्ली कैपिटल्स में ये कंपनी GMR ग्रुप के साथ मिलकर फ्रेंचाइजी चलाती है. मगर अब लगता है कि JSW पूरी तरह से बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी को खरीदना चाहती है और ऐसा करने पर वो दिल्ली कैपिटल्स में अपना हिस्सा बेच देगी. JSW के इंटरेस्ट की एक बड़ी वजह कंपनी का बेंगलुरु से उसका रिश्ता है. करीब 3 लाख करोड़ का JSW ग्रुप पहले से ही बेंगलुरु फुटबॉल क्लब चला रही है और ऐसे में RCB के जरिए वो शहर को पूरी तरह से अपनी पहचान बना सकती है.

रेस में 2 और कंपनी शामिल

इन सबके अलावा देश के बड़े उद्योगपति रवि जयपुरिया भी RCB को खरीदने के लिए दावा ठोक सकते हैं. रवि जयपुरिया की कंपनी देव्यानी इंटरनेशनल देश में KFC, पिज्जा हट, कोस्टा कॉफी जैसे मशहूर अमेरिकी फास्ट फूड ब्रांड्स की चेन चलाती है. इसके अलावा वरुण बेवरेजेस कंपनी के जरिए वो पेप्सी के लिए बोतलें भी बनाते हैं. जयपुरिया का इससे पहले किसी स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी में कोई हिस्सा नहीं है. वहीं अमेरिका की एक प्राइवेट इन्वेस्टमेंट कंपनी भी इस फ्रेंचाइजी की खरीद में इच्छा जता रही है. हालांकि इस ग्रुप का नाम या किसी भी तरह की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.