रांची, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) . भगवान् बिरसा मुंडा के 150वें जयन्ती वर्ष के अवसर पर बिरसा कृषि विश्वकविद्यालय (बीएयू) में पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को बीएयू के क्रीड़ांगन में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 250 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
कार्यक्रम के संयोजक डॉ निरज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कृषि संकाय से डॉ शिवम मिश्र और डॉ शशि किरण तिर्की, इंजीनियरिंग महाविद्यालय से डॉ वंदना चौबे एवं वानिकी महाविद्यालय से डॉ ज्योतिष कुमार केरकेट्टा शामिल थे.
परिणाम घोषणा के समय कृषि संकाय के संस्थापक डॉ डीके शाही ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने अनुशासन बनाए रखने के महत्व पर भी बल दिया.
छात्रों के वर्ग में अंकित कुमार प्रथम, आर्यन सोरेन द्वितीय और वेद प्रकाश तीसरे स्थान पर रहे. छात्राओं में अनुष्का पांडेय, सलोनी कुमारी कश्यप और अनीसा कच्छप ने सर्वोच्च तीन स्थानों पर जगह बनायी.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak