दरभंगा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 Live Updates: बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद हर किसी को नतीजे का इंतजार है. आज शुक्रवार को वोटों की गिनती हो रही है, बहुत जल्द ही राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है, ये साफ हो जाएगा. फिलहाल बिहार में महागठबंधन और एनडीए के बीच ही कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. राजनीति में उतरी नई पार्टी जन सुराज पार्टी के भी कुछ उलटफेर करने की संभावना है. दरभंगा जिले में भी चुनाव को लेकर खासी हलचल दिखी और यहां की दरभंगा विधानसभा सीट पर थोड़ी देर में शुरुआती रुझान मिलने की संभावना है.
दरभंगा विधानसभा सीट से एनडीए की ओर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संजय सारागोई को खड़ा किया, जबकि महागठबंधन की ओर से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने उमेश साहनी को यहां से उतारा है. जन सुराज पार्टी की ओर से राकेश कुमार मिश्रा ने अपनी चुनौती पेश की. दरभंगा जिले में पहले चरण के तहत 6 नवंबर को वोट डाले गए थे. पहले चरण में बिहार में 121 सीटों पर वोट पड़े थे, जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले गए.
2020 के चुनाव में कैसा रहा परिणामसाल 2020 के विधानसभा चुनाव में दरभंगा सीट पर बीजेपी और राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ था. तब यहां पर 19 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. बीजेपी के संजय सारागोई ने आरजेडी के अमर नाथ गामी को 10,639 वोटों के अंतर से हराया था. संजय सारागोई को चुनाव में 84,144 वोट मिले तो अमर नाथ गामी के खाते में 73,505 वोट ही आए. इनके अलावा किसी भी अन्य उम्मीदवार को 3 हजार वोट तक नहीं मिले.
संजय सारागोई के दबदबे वाली सीटदरभंगा विधानसभा सीट पर बीजेपी का लंबे समय से दबदबा बना हुआ है. बीजेपी के कद्दावर नेता संजय सारागोई 2005 से ही लगातार विधायक चुने जाते रहे हैं. फरवरी 2005 में वह पहली बार यहां से विधायक बने. फिर 6 महीने बाद यहां पर दुबारा चुनाव कराना पड़ा और इस चुनाव में भी वह विजयी हुए. साल 2010 के चुनाव में संजय ने जीत हासिल करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की.
संजय सारागोई ने 2015 वाले चुनाव में आरजेडी के ओम प्रकाश को कड़े मुकाबले में हराया था. तब वह 7 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीते थे. हालांकि 2020 के चुनाव में संजय ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया और आरजेडी के अमर नाथ गामी को 10 हजार से अधिक वोटों से परास्त किया. बीजेपी ने इस सीट पर 1995 में जीत का खाता खोला था. जबकि कांग्रेस को आखिरी बार यहां से 1985 में जीत हासिल हुई थी. 1990 में जनता दल ने चुनाव जीता था.
इसे भी पढ़ें :- चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए यहां करें क्लिक