सिकटी विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 Live Updates: बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद अब चुनाव परिणाम पर हर किसी की नजर लगी है. आज शुक्रवार को मतों की गिनती होनी है. मतगणना को लेकर मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है. चुनाव में मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के बीच है. मुस्लिम बहुल क्षेत्र सीमांचल में पड़ने वाले अररिया जिले में भी खासा उत्साह देखा गया. जिले की सिकटी विधानसभा सीट पर भी थोड़ी देर में शुरुआती रुझान मिलने की संभावना है.
सिकटी विधानसभा सीट पर पहली बार भारतीय जनता पार्टी और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के बीच है. एनडीए के लिए बीजेपी ने इस सीट से विजय कुमार मंडल को उतारा तो महागठबंधन की ओर से वीआईपी ने हरि नारायण प्रमाणिक को खड़ा किया है. जन सुराज पार्टी की ओर से मोहम्मद रागिब ने अपना प्रत्याशी बनाया. बिहार में इस बार 2 चरणों (6 नवंबर और 11 नवंबर) में वोट डाले गए. अररिया में 11 नवंबर को वोटिंग हुई.
2020 के चुनाव में कैसा रहा परिणामसाल 2020 के विधानसभा चुनाव में सिकटी विधानसभा पर 14 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ था. तब के चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी का प्रत्याशी लुकमान महज 229 वोट ही पा सका था और वह सबसे आखिर में रहा. जबकि इससे काफी अधिक वोट नोटा (2,310 वोट) के पक्ष में गए. तब यहां बीजेपी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच मुख्य मुकाबला रहा. बीजेपी के विजय कुमार मंडल ने 13,610 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. विजय को कुल 84,128 वोट मिले थे तो आरजेडी के शत्रुध्न प्रसाद सुमन को 70,518 वोट ही मिले थे.
सिकटी में RJD का खाता नहीं खुलाअररिया जिले की सिकटी विधानसभा सीट पर लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिले. 1990 के बाद की राजनीति के लिहाज से देखें तो कई दलों को यहां पर जीत मिली. लेकिन राष्ट्रीय जनता दल का यहां पर खाता नहीं खुल सका है. 1990 में जनता दल, 1995 में कांग्रेस के प्रत्याशी के खाते में जीत गई. साल 2000 में बीजेपी ने भी इस सीट पर अपना खाता खोल लिया.
फरवरी 2005 में मुरलीधर मंडल ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाई और विजयी भी हुए. 6 महीने बाद नवंबर 2005 में राज्य में फिर से हुए चुनाव में मुरलीधर मंडल जनता दल यूनाइडेड में चले गए और वह यहां भी जीत के साथ विधायक चुने गए. 2010 के चुनाव में बीजेपी ने आनंदी प्रसाद यादव को उतारा और वह भी चुनाव जीत गए. उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी से चुनाव लड़ने वाले विजय कुमार मंडल को हराया. 2015 में बीजेपी ने एलजेपी छोड़कर आए नए चेहरे विजय मंडल पर दांव चला और यह भी कामयाब रहा. मंडल ने जेडीयू के शत्रुध्न सुमन को हराया. 2020 में भी मंडल ने शत्रुध्न सुमन को हराकर जीत हासिल की.
इसे भी पढ़ें :- चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए यहां करें क्लिक