कोचाधामन विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 Live Updates: क्या AIMIM फिर करेगी कमाल, जानें किसको मिल रही शुरुआती बढ़त
TV9 Bharatvarsh November 14, 2025 10:43 AM

कोचाधामन विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 Live Updates: बिहार में आज शुक्रवार को चुनाव परिणामों का ऐलान होना है. 2 चरणों में वोटिंग कराए जाने के बाद आज ही मतों की गिनती कराई जा रही है. एनडीए और महागठबंधन के बीच सत्ता को लेकर कड़ा मुकाबला रहा है. हालांकि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी उतार कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है. राज्य के सीमांचल में पड़ने वाले किशनगंज जिले की कोचाधामन सीट पर सभी की नजर टिकी हुई है. इस सीट पर जल्द ही शुरुआती रुझान आने की उम्मीद है.

कोचाधामन विधानसभा सीट पर सीधे-सीधे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच मुख्य मुकाबला है. बीजेपी ने यहां से बीणा देवी को उतारा तो आरजेडी की ओर से मुजाहिद आलम ने चुनौती पेश की. किशनगंज जिले में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को वोट डाले गए. यह उन सीटों में शामिल है जहां असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने जीत हासिल की थी. हालांकि इस सीट जीतने वाला AIMIM का विधायक बाद में आरजेडी में शामिल हो गया.

2020 के चुनाव में कैसा रहा परिणाम

साल 2020 के चुनाव में कोचाधामन सीट पर 12 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला रहा. यहां मुकाबला त्रिकोणीय रहा. AIMIM के मोहम्मद इजहार असफी, जेडीयू के मुजाहिद आलम और आरजेडी के मोहम्मद शाहिद आलम के बीच रहा. जीत का सेहरा बंधा इजहार असफी के सिर. असफी ने एकतरफा मुकाबले में 36,143 मतों के अंतर से जीत हासिल की.

असफी के खाते में 79,893 वोट आए तो मुजाहिद आलम को 43,750 वोट मिले. आरजेडी के मोहम्मद शाहिद आलम को 26,134 वोट आए. चौथे नंबर पर नोटा रहा जिसके खाते में 2,953 वोट आए थे.

कोचाधामन में JDU को 2 बार मिली जीत

कोचाधामन विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई. ऐसे में यहां पर 2010 में पहली बार विधानसभा चुनाव कराया गया. 2010 के चुनाव में आरजेडी के अख्तारुल इमाम को संघर्षपूर्ण जीत मिली.

हालांकि 2014 में जब यहां पर उपचुनाव कराया गया तो जेडीयू के मुजाहिद आलम ने जीत हासिल कर ली. फिर जब यहां पर 2015 में चुनाव हुए तो मुजाहिद अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. लेकिन 2020 के चुनाव में मुजाहिद आलम को हार का सामना करना पड़ा. AIMIM के असफी ने त्रिकोणीय मुकाबले में जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया.

इसे भी पढ़ें :- चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए यहां करें क्लिक

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.