Bahadurpur Chunav Result 2025 Live Updates: किसे मिल रही बढ़त? शुरुआती रुझान में जानें यहां का माहौल
TV9 Bharatvarsh November 14, 2025 01:43 PM

Bahadurpur Chunav Result 2025 Live Updates: बिहार में विधानसभा चुनाव में अब सभी को नतीजे का इंतजार है. आज शुक्रवार को वोटों की गिनती कराई जा रही है. राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है, ये बहुत जल्द ही साफ हो जाएगा. फिलहाल बिहार में महागठबंधन और एनडीए के बीच ही कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. जन सुराज पार्टी के भी कुछ उलटफेर करने की संभावना है. दरभंगा जिले में भी चुनाव को लेकर लगातार हलचल दिखी. यहां की बहादुरपुर विधानसभा सीट पर थोड़ी देर में शुरुआती रुझान मिलने की संभावना है.

बहादुरपुर विधानसभा सीट से एनडीए की ओर से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने मदन सहनी को खड़ा किया, जबकि महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भोला यादव को उतारा है. जन सुराज पार्टी की ओर से मोहम्मद आमिर हैदर मैदान में उतरे हैं. दरभंगा जिले में पहले चरण के तहत 6 नवंबर को वोट डाले गए थे. पहले चरण में राज्य की 121 सीटों पर वोट डाले गए थे. दूसरे चरण के तहत 122 सीटों पर वोट पड़े थे.

2020 के चुनाव में कैसा रहा परिणाम

2020 के चुनाव मेंबहादुरपुर विधानसभा सीट पर कुल 15 प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की थी. लेकिन मुख्य मुकाबला जेडीयू और आरजेडी के बीच ही रहा. जेडीयू प्रत्याशी मदन सहनी ने बेहद कड़े मुकाबले में आरजेडी के रमेश चौधरी को 2,629 मतों के अंतर से हराया. लोक जनशक्ति पार्टी के देवेंद्र कुमार झा करीब 17 हजार वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे. मदन सहनी को 68,538 वोट मिले तो रमेश चौधरी के खाते में 65,909 वोट आए.

बहादुरपुर सीट पर जेडीयू की मजबूत पकड़

दरभंगा की बहादुरपुर विधानसभा सीट का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. साल 2008 में परिसीमन की सिफारिश के बाद यह सीट अस्तित्व में आई. फिर 2010 में यहां पर पहली बार चुनाव कराया गया. तब यहां पर एनडीए में शामिल जनता दल यूनाइटेड के मदन सहनी विजयी हुए थे.

लेकिन 2015 के चुनाव में जेडीयू एनडीए छोड़कर महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ रहा था. जेडीयू प्रत्याशी भोला यादव ने बीजेपी के हरि सहनी को आसानी से हराया था. 2020 के चुनाव से पहले जेडीयू फिर से एनडीए के साथ आ गया. ऐसे में जेडीयू ने इस सीट से मदन सहनी को फिर से उतारा और उन्होंने आरजेडी के रमेश चौधरी को कड़े मुकाबले में हरा दिया.

इसे भी पढ़ें :- चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए यहां करें क्लिक

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.