दिल्ली में कोहरे और ठंड का डबल अटैक, जहरीली हवा से भी हाल बेहाल… चुनाव नतीजों के बीच बिहार में ऐसा रहेगा मौसम, जानें अपने राज्य का भी हाल
TV9 Bharatvarsh November 14, 2025 01:43 PM

दिल्ली-NCR में ठंड लगातार बढ़ने लगी है. सुबह और शाम को दिन के बजाय ज्यादा ठिठुरन महसूस हो रही है. पहाड़ी राज्य जैसे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखं जमने लगे हैं. यहां शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं, बिहार में आज विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का ऐलान होगा. 243 सीटों के लिए हुए दो चरणों के मतदान की गिनती सुबह 8 बजे से 46 केंद्रों पर शुरू होगी. चलिए जानते हैं बिहार, दिल्ली, यूपी सहित सभी राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम.

राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में अगले हफ्ते से ही ठंड का विकराल रूप देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर में 14 नवंबर से लेकर 16 नवंबर के बीच में ठंड बढ़ती हुई नजर आ रही है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर में हवाएं 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. जबकि 14 नवंबर से लेकर 16 नवंबर के बीच हवाएं बढ़ सकती हैं. इसके अलावा 14 नवंबर से लेकर 19 नवंबर के बीच सुबह के वक्त मध्यम कोहरा भी देखने को मिल सकता है. यानी मध्यम कोहरा और ठंडी हवाओं का डबल अटैक दिल्ली एनसीआर के लोगों पर पड़ेगा. मध्यम कोहरा होने की वजह से सुबह के वक्त विजिबिलिटी में भी लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में तापमान बड़ी तेजी से गिरता हुआ नजर आ रहा है. 14 नवंबर से लेकर लगभग 19 नवंबर के बीच दिल्ली एनसीआर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 24 से 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

दिल्ली में प्रदूषण का हाल

वहीं, दिल्ली में जहरीली हवा का प्रकोप भी जारी है, जिससे वायु गुणवत्ता लगातार ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई है. दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है, जहां AQI लगातार 400 के पार बना हुआ है. GRAP-3 नियम लागू होने से निर्माण कार्य, पुराने डीजल वाहनों और सीमेंट जैसे सामानों के ट्रांसपोर्टेशन पर रोक लगा दी गई है.

सरकारी आंकड़ों से इतर आईक्यूएयर जैसे निजी वायु गुणवत्ता ट्रैकर्स के मुताबिक, दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 600 के स्तर को भी पार कर गया है. एरोसिटी में 310, अलकनंदा में 429, अलीपुर में 47, आनंद लोक में 350, आनंद पर्बत में 431, आनंद विहार में 529, अशोक विहार में 573, बवाना में 523, चाणक्यपुरी में 408, सिविल लाइन्स में 467, कनॉट प्लेस में 364, दरिया गंज में 46, डिफेंस कॉलोनी में 334 AQI दर्ज किया गया है.

दिल्ली कैंट में 330, द्वारका में 334, ईस्ट पटेल नगर में 404, गीता कॉलोनी में 451, गाजीपुर में 527, गॉल्फ लिंक में 358, गोविंदपुरी में 402, ग्रेटर कैलाश में 376, ग्रीन पार्क में 356, जीटीबी नगर में 533, हौज खास में 372, हजरत निजामुद्दीन में 372, IP एक्सटेंशन में 645, इंद्रलोक में 418, शाहदरा में 509, जनकपुरी में 368, कालकाजी में 388, करोल बाग में 386, कश्मीरी गेट में 501, लाजपत नगर में 348, मालवीय नगर में 300, मयूर विहार में 471, मयूर विहार फेज-1 में 513, मॉडल टाउन में 511, मुखर्जी नगर में 491, मुंडका में 412, नजफगढ़ में 328, नरेला में 483, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 370, RK पुरम में 340 और साकेत में 330 AQI दर्ज किया गया है.

बिहार में आज का मौसम

उधर, विधानसभा चुनाव नतीजों के दिन यानि आज बिहार में मौसम साफ और शुष्क रहेगा. दिन के दौरान धूप खिली रहेगी और बारिश की कोई संभावना नहीं है. न्यूनतम तापमान लगभग 14°C से 16°C के बीच रहने की उम्मीद है. अधिकतम तापमान लगभग 26°C तक पहुंचने की संभावना है. आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार नवंबर के बचे हुए दिनों में सुबह-शाम हल्की ठंड का प्रभाव बना हुआ रहेगा. तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. कुछ खास बदलाव होने की स्थिति फिलहाल नहीं है.

झारखंड में आज का मौसम

15 नवंबर तक झारखंड के 9 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. यह जिले फिलहाल सिर्फ उत्तर- पश्चिमी हैं, लेकिन 15 नवंबर के बाद पूरे झारखंड में एक समान अच्छा खासा शीतलहर देखने को मिलेगा. झारखंड के गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, रांची, खूंटी, सिमडेगा के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां के लोगों को सतर्क रहना होगा. इन जिलों में न्यूनतम तापमान और रात में 2 से 3 डिग्री गिर सकती है. जहां न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री के बीच रह सकता है.

यूपी में आज का मौसम

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, इटावा, कन्नौज, अयोध्या, आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, जालौन, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, महराजगंज, बहराइच, रामपुर, बरेली और गाजीपुर में सुबह के समय हल्का कोहरा नजर आ सकता है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ यहां धूप खिली रहेगी, लेकिन शाम होने के साथ फिर सर्द का अहसास होगा. लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा नजर आएगा. लेकिन दिन चढ़ने के साथ लखनऊ में मौसम साफ होगा और धूप खिलेगी. आज यहां अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.

हिमाचल में आज का मौसम

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल स्पीति जिला में अगले एक सप्ताह के दौरान कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, इन दोनों जिलों के कई शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री तक नीचे गिरेगा. प्रदेश के अन्य शहरों में भी रात का पारा सामान्य से कम रहेगा. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान राज्य से 26 शहरों का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर चुका है, जबकि 14 शहरों में पांच डिग्री से कम और चार शहरों में माइनस में चला गया है। प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2 डिग्री नीचे गिर चुका है. लाहौल स्पीति के ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस -7.4 डिग्री, कुकुमसैरी का माइनस -3.1 डिग्री, केलांग का माइनस -3.3 और कल्पा का माइनस -0.4 तक गिर चुका है.

उत्तराखंड में आज का मौसम

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि हल्की वर्षा होती है तो ऊचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी संभव है, जिससे ठंड और तीव्र हो सकती है. विशेष रूप से अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, नैनीताल, मसूरी और रुद्रप्रयाग जिलों में शीतलहर का प्रभाव बढ़ने के आसार हैं. मैदानी इलाकों में सुबह-शाम घने कोहरे ने तापमान में और गिरावट ला दी है.

राजस्थान में आज का मौसम

वहीं, राजस्थान में मौसम विभाग ने 14 से 27 नवंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 14 से 21 नवंबर के बीच राज्य का मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. इसके बाद 21 से 27 नवंबर के बीच दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. हालांकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम सूखा ही रहने का अनुमान है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.