बाड़मेर: शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने डिप्टी सीएम को लिखा पत्र, रोडवेज में ड्राइवर–कंडक्टर के पद बढ़ाने की मांग
aapkarajasthan November 14, 2025 02:44 PM

जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने राजस्थान रोडवेज में ड्राइवर और कंडक्टर के रिक्त पदों को लेकर बड़ी मांग उठाई है। उन्होंने डिप्टी सीएम को पत्र लिखकर कहा है कि रोडवेज में वर्तमान समय में लगभग 11 हजार पद खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार ने केवल 500 पदों पर ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।

भाटी ने लिखा कि इतनी कम संख्या में भर्ती होने से रोडवेज की लंबे समय से चली आ रही कर्मचारियों की कमी दूर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों की वजह से प्रदेशभर में बसों के संचालन पर सीधा असर पड़ रहा है। कई रूटों पर बसें या तो कम चल रही हैं या समय पर नहीं चल पा रही हैं, जिससे ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

विधायक ने कहा कि बाड़मेर, जैसलमेर, बाड़मेर-जयपुर और बाड़मेर-जोधपुर रूट सहित कई मार्गों पर अक्सर बसें कम पड़ जाती हैं। इसके चलते यात्रियों को निजी वाहनों पर निर्भर होना पड़ता है, जिनका किराया भी अधिक है। उन्होंने बताया कि रोडवेज बसें लोगों के लिए सबसे भरोसेमंद और सस्ती यात्रा सुविधा हैं, लेकिन कर्मचारियों की कमी से उनकी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

पत्र में भाटी ने यह भी उल्लेख किया कि रोडवेज विभाग लंबे समय से कर्मचारियों की कमी का सामना कर रहा है। ड्राइवर और कंडक्टर की कमी से बसों को खड़ा रखना पड़ता है, जिससे विभाग को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि कम से कम 5,000 से अधिक पदों पर तत्काल भर्ती की जाए, ताकि रोडवेज का संचालन सामान्य हो सके।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की जनसंख्या, यात्रा मांग और बसों की संख्या को देखते हुए इतनी छोटी भर्ती पर्याप्त नहीं है। विधायक ने यह भी कहा कि हजारों युवा ड्राइवर और कंडक्टर पदों के लिए योग्यता रखते हैं और बेरोजगार हैं, ऐसे में बड़ी संख्या में भर्तियां शुरू करने से युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और रोडवेज की व्यवस्था भी सुधरेगी।

विधायक भाटी ने सरकार को लिखा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल, कॉलेज और रोजगार के लिए रोजाना हजारों लोग बसों से यात्रा करते हैं। अगर रोडवेज बसों का संचालन मजबूत होगा, तो लोगों की सुविधा और सुरक्षा दोनों में सुधार होगा।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.