India-A vs UAE, Asia Cup Rising Stars 2025: जितेश शर्मा की कप्तानी वाली इंडिया-ए ने शुक्रवार, 14 नवंबर को दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में यूएई को 148 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो 14 साल के सलामी बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी रहे जिन्होंने सिर्फ 42 गेंदों पर 144 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
वैभव सूर्यवंशी ने 32 बॉल में ठोका शतक: इस मुकाबले में भारतीय कप्तान जितेश ने ही टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद दोहा के मैदान पर वैभव सूर्यवंशी नाम का तूफानदेखने को मिला। आलम ये था कि इस छोटी उम्र के खिलाड़ी ने 343.86 की स्ट्राइक रेट से यूएई के गेंदबाज़ों की पिटाई की और 42 गेंदों पर 11 चौके और 15 छक्के जड़कर 144 रन ठोक डाले। जान लें कि इसी बीच उन्होंने महज़ 32 बॉल में अपना शतक पूरा किया।
वैभव के अलावा कप्तान जितेश भी विपक्षी गेंदबाज़ों के काल बने और उन्होंने नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 32 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 83 रनों की पारी खेली। उनके अलावा नमन धीर ने 34 रन, नेहल वढेरा ने 14 रन, प्रियांश आर्यने 10 रन, और नमनधीर ने नाबाद 6 रनों का योगदान किया। इन सभी पारियों के दम पर इंडिया-ए ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 297 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे।
बात करें अगर यूएई के गेंदबाज़ों की तो मुहम्मद फ़राज़ुद्दीन, अयान अफजल खान, और मुहम्मद अरफान को ही सफलता मिली जिन्होंने एक-एक विकेट हासिल किए।
सोहैब खान ने भी ठोका अर्धशतक: यूएई के सामने ये मुकाबला जीतने के लिए 298 रनों का असंभव जैसा टारगेट था जिसका पीछा करते हुए टीम के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करने आए सोहैब खान ने एक फाइटिंग इनिंग खेली और 41 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए 63 रन बनाए। जान लें कि उनके अलावा यूएई का कोई खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं पाया जिस वज़ह से टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 149 रन ही बना सकी।
गुरजापनीत और हर्ष दुबे ने गेंदबाज़ी से ढाहा कहर: इस मुकाबले में भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ गुरजापनीत सिंह रहे जिन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा हर्ष दुब ने भी कमाल की गेंदबाज़ी की और 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट झटके। इतना ही नहीं, रमनदीप सिंह और यश ठाकुर ने भी यूएई का एक-एक विकेट चटकाया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस तरह इंडिया-ए की टीम ने दोहा के मैदान पर यूएई को 148 रनों से धूल चटाई और टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की।