विकास, समृद्धि और आत्मनिर्भरता की नई दिशा है बेंका सिंचाई तालाब परियोजना: मंत्री सिलावट
Udaipur Kiran Hindi November 15, 2025 08:42 AM

– जल संसाधन मंत्री ने बेंका सिंचाई तालाब परियोजना का किया लोकार्पण

इंदौर, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शुक्रवार को डॉ. अम्बेडकर नगर महू क्षेत्र में 1270.08 लाख रुपये लागत से बने बेंका सिंचाई तालाब परियोजना का लोकार्पण किया. इस अवसर पर मंत्री सिलावट ने कहा कि आज का यह दिन हमारे क्षेत्र, हमारे किसानों और हमारी भावी पीढ़ियों के लिए अत्यंत शुभ और ऐतिहासिक अवसर लेकर आया है. हम सभी यहां सिंचाई तालाब परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बन रहे हैं. बेंका सिंचाई तालाब परियोजना ऐसी परियोजना, जो केवल जल संरचना नहीं, बल्कि विकास, समृद्धि और आत्मनिर्भरता की नई दिशा है. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, स्थानीय विधायक उषा ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, श्रवण चावड़ा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन, किसान एवं माताएं-बहनें मौजूद थीं.

सिलावट ने कहा कि इस परियोजना से आसपास के सैकड़ों किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी. इससे भूजल स्तर सुधरेगा और प्राकृतिक जल संतुलन भी मजबूत होगा. गांवों में रोजगार बढ़ेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. हमारा लक्ष्य केवल तालाब बनाना नहीं है, बल्कि हर बूंद को सहेजना, हर खेत को सींचना और हर किसान को खुशहाल बनाना है. उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग निरंतर यह सुनिश्चित कर रहा है कि प्रदेश के प्रत्येक घर, गांव, खेत तक पानी की सुविधा पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और Chief Minister डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में जल संरक्षण के क्षेत्र में अनेक योजनाएँ क्रांतिकारी रूप से आगे बढ़ रही हैं.

मंत्री सिलावट ने बताया कि बेंका सिंचाई तालाब वर्ष 2025 में निर्मित एक आधुनिक जल संरचना है, जो वर्षा जल संचयन एवं सिंचाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. तालाब की 2.44 MCM लाइव क्षमता से लगभग 370 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई उपलब्ध होगी. परियोजना से लगभग 1100 किसान और 4 ग्राम बेका, उमड, रसकुंडिया एवं कुलठाना प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त करेंगे. नवीन तकनीकों के उपयोग से निर्मित यह तालाब क्षेत्र में जल संरक्षण, भूजल पुनर्भरण और रबी-खरीफ फसलों की सिंचाई में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी.

(Udaipur Kiran) तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.