आज की तेज रफ्तार जिंदगी में ऑफिस सिर्फ काम करने की जगह नहीं रह गया है, बल्कि कई बार यह लोगों के बीच भावनात्मक जुड़ाव और रिश्तों की शुरुआत का भी मौका होता है. ऑफिस में कई लोग एक दूसरे के प्रति अट्रैक्ट हो जाते हैं. एक साथ काम करते -करते लोगों के बीच एक बोन्ड क्रिएट होता है और वो लंबे समय के बाद रिश्ते में तब्दील हो जाता है. ऑफिस रोमांस अब पहले से कई ज्यादा बढ़ गया है, जिसमें भारतीयों ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. जी हां, सामने आए एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि ऑफिस रोमांस के मामले में भारतीय सबसे आगे हैं.
यानी दफ्तर में साथ काम करने वाले लोगों के बीच रोमांटिक रिश्ते बनना अब पहले से कहीं ज्यादा आम हो गया है. दिलचस्प बात ये है कि पहले जहां ऑफिस में ऐसे रिश्तों को सामाजिक या पेशेवर तौर पर टैबू माना जाता था, वहीं अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं. चलिए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि भारत ऑफिस रोमांस की लिस्ट में कितने नंबर पर है.
ये भी पढ़ें: पश्मीना शॉल के बारे में वो बातें जिनके बारे में बहुत कम लोग हैं जानते
ऑफिस रोमांस ने भारतीयों ने बनाया रिकॉर्डहाल ही में हुई एशले मेडीशल की इंटरनेशनल स्टडी के मुताबिक, ऑफिस रोमांस की इस लिस्ट में भारत दूसरे नंबर है. इस स्टडी में करीब 11 देशों को शामिल किया गया था, जिसमें पहले नंबर पर मैक्सिको का नाम सामने आया है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, जर्मनी, भारत, इटली, मेक्सिको, स्पेन, स्विट्जरलैंड, यूके और यूएस जैसे 11 देश शामिल किए गए थे. इस डेटा से ये साफ पता चलता है कि भारत में ऑफिस रोमांस एक आम बात हो गई है. इसमें ये भी पता चला है कि 10 में से 4 भारतीय या तो अपने किसी सहकर्मी को डेट कर चुके हैं या फिलहाल डेट कर रहे हैं.
कितने प्रतिशत लोग हैं लिस्ट में शामिलमैक्सिको की बात करें तो करीब 43 पर्सेंट लोगों ने कबूला है कि वो अपने ऑफिस में कोवर्कर के साथ रिलेशनशिप में हैं या उन्हें डेट कर चुके हैं. वहीं, भारत में 40 पर्सेंट लोग ऐसे हैं, जो अपने दफ्तर में सहकर्मी के साथ रिलेशनशिप में हैं या रह चुके हैं. यूएस, यूके और कनाडा में ये फिगर करीब 30 पर्सेंट है. दिलचस्प बात यह है कि पुरुषों में अपने सहकर्मी को डेट करने की संभावना महिलाओं की तुलना में ज्यादा है. 51 प्रतिशत पुरुषों ने ऐसा किया है, जबकि महिलाओं का आंकड़ा 36 प्रतिशत है.
स्टडी में सामने आई चौंकाने वाली बातइस स्टडी में ये भी सामने आया है कि, महिलाएं ऑफिस अफेयर को लेकर थोड़ी ज्यादा सर्तक रहती हैं. करीब 29 प्रतिशत महिलाओं का कहना है कि वो वर्कप्लेस पर रिश्ते बनाने से इसलिए हिचकिचाकी हैं क्योंकि इससे उनके करियर पर असर पड़ सकता है. वहीं, ऐसा मानने वाली पुरुषों की संख्या 27 प्रतिशत है. इस रिपोर्ट में सामने आया है कि, 18 से 24 साल के यंग कर्मचारी ऑफिस अफेयर को लेकर सबसे ज्यादा एलर्ट दिखाई दिए हैं. उन्हें डर है कि ऐसा करने से उनके करियर पर नेगेटिव असर पड़ सकता है.
भारत में बढ़ रहे एक्सट्रा मेरिटियल अफेयर ?भारत का ऑफिस रोमांस के मामलों में दूसरे स्थान पर होना इस बात का सबूत है कि देश में अब पारंपरिक रिश्तों से अलग, जैसे ओपन मैरिज, को लेकर खुलापन बढ़ रहा है. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के लिए मशहूर डेटिंग ऐप Gleeden के एक सर्वे के अनुसार, 35 प्रतिशत भारतीय वर्तमान में ओपन रिलेशनशिप में हैं, जबकि 41 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अगर उनका पार्टनर चाहे तो वे भी ऐसा रिश्ता अपनाने पर विचार करेंगे. दिलचस्प यह है कि यह बदलाव सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों में भी देखने को मिल रहा है. इस मामले में भारत में सबसे आगे कांचीपुरम है, जहां एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स में सबसे ज्यादा दिलचस्पी पाई गई है.
ये भी पढ़ें : चाऊमीन से पिज्जा तकइन अनहेल्दी चीजों की जगह खाएं ये हेल्दी फूड्स, नहीं बिगड़ेगी सेहत