Jokes: एक बार दामाद अपने कंजूस ससुर के साथ कथा में गया पंडित जी थाली लेकर उनके पास आया, पढ़ें आगे
Varsha Saini November 15, 2025 02:45 PM

Joke 1:

एक बार दामाद अपने कंजूस ससुर के साथ कथा में गया
पंडित जी थाली लेकर उनके पास आया और बोला- 
चढ़ावा डाल दो सब लोग
ससुर- मेरी तरफ से ये 10 रुपये
तभी उसके दामाद ने पीछे से पंडित जी की थाली में 500 का नोट डाल दिया
ससुर अपने दामाद से- अरे वाह आपने 500 का नोट थाली में डाला, 
दिल बहुत बड़ा है आपका
दामाद- अरे वो बात नहीं है, ससुर जी
10 रुपये निकालते समय ये 500 का नोट आपकी जेब से निकल गया था
मैंने वही थाली में डाल दिया
दामाद की बात सुनकर ससुर के होश उड़ गए.....

Joke 2:

शादी के लिए लड़के वाले लड़की वालों के घर गए

लड़के वाले (लड़की से)- बेटी अपने रहन-सहन के बारें में बताओ?
लड़की का पिता- रहन तो इसका बहुत अच्छा है पर सहन ये किसी के
बाप का भी नहीं करती.....

पिता- क्या कर रही हो?
बेटी- पढ़ रही हूं
पिता- शाबास, क्या पढ़ रही हो?
बेटी- आपके होने वाले दामाद के मैसेज
पिता बेहोश....

s

Joke 3:

पति शाम को बहुत उदास होकर घर लौटा
पत्नी- क्या हुआ जी...?
पति- आज हमारे ऑफिस की बिल्डिंग गिर गई और सारे लोग मर गए...!
पत्नी- तो आप कैसे बचे...?
पति- मैं सिगरेट पीने बाहर गया हुआ था...!
पत्नी- चलो शुक्र है भगवान का...!
थोड़ी देर में ही टीवी पर खबर आने लगी कि सरकार ने सभी मृतकों के परिवार वालों को 1-1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है...!
पत्नी गुस्से में- ना जाने तुम्हारी ये सिगरेट की आदत कब छूटेगी...?

Joke 4:

गर्लफ्रेंड (नाराज होते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कब से तुम्हारा इंतजार कर रही हूं।

बॉयफ्रेंड- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था
गर्लफ्रेंड- अच्छा क्या सब खाया?
बॉयफ्रेंड- गालियां
गर्लफ्रेंड हंसते-हंसते लोटपोट हो रही

d

Joke 5:

पलटू- अंकल, मुझे पीएचडी की डिग्री मिल गई है, अब आप मेरा उधारी वाला खाता निकालो।

दुकानदार- अरे बहुत अच्छा, आज सारा हिसाब चुकता करोगे क्या?
पलटू- नहीं अंकल, बस खाते में मेरे नाम के आगे डॉक्टर लगा दो।
पलटू-  की बात सुनकर दुकानदार ने लट्ठ उठाकर उसको जमकर कूटा।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.