बांदा में जिला एवं मंडल स्तरीय युवा उत्सव 17-18 नवंबर को, प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
Udaipur Kiran Hindi November 15, 2025 08:43 PM

बांदा, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जनपद बांदा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से युवाओं में सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति रुचि बढ़ाने और प्रदेश की पारंपरिक लोक-सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला एवं मंडल स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम 17 नवंबर 2025 को जिला स्तर पर तथा 18 नवंबर 2025 को मंडल स्तर पर जिले

के आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा.

यह जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी की ओर से Saturday को दी गई. उन्हाेंने बताया कि युवा उत्सव में लोकगीत (समूह), लोकनृत्य (समूह), कहानी लेखन, कविता लेखन, डिक्लेमेशन व पेंटिंग प्रतियोगिताएं होंगी. इसके अलावा साइंस मेला साइंस मेला भी लगेगा. आयोजन से जुड़ी महत्वपूर्ण शर्तों में लोकगीत एवं लोकनृत्य प्रतियोगिताओं में रिकॉर्डेड फिल्मी गीतों या टेप-कैसेट आदि का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों की आयु 1 सितंबर 2025 को 15 से 29 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है.

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.