Dharmendra: एक्टिंग में फेल हो जाते तो क्या करते धर्मेंद्र? मुंबई की सड़कों पर ऐसे होती कमाई
TV9 Bharatvarsh November 16, 2025 09:42 AM

Dharmendra: हिंदी सिनेमा के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक धर्मेंद्र ने 65 साल पहले बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. साल 1960 में आई फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से उन्होंने अपना डेब्यू किया था. इससे पहले वो गैराज में नौकरी करते थे और ड्रिलिंग फर्म में भी काम किया था. लेकिन, बाद में एक्टर बनने के बाद उन्होंने अपने हालात और किस्मत दोनों को बदल दिया. लेकिन, आपको बता दें कि एक्टर बनने के बाद धर्मेंद्र के पास एक और करियर ऑप्शन था.

धर्मेंद्र ने सोच रखा था कि अगर वो फिल्मों में अच्छा काम नहीं कर पाते हैं और हालत बिगड़ जाते हैं तो क्या करेंगे? धर्मेंद्र ने ये बात अपने छोटे भाई और दिवंगत एक्टर अजीत सिंह देओल को बताई थी. इस किस्से का जिक्र अभिनेता ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कुछ सालों पहले किया था.

एक्टिंग में फेल होने पर क्या करते धर्मेंद्र?

धर्मेंद्र ने जिस साल डेब्यू किया था उसी साल उन्होंने एक फिएट कार खरीदी थी जो आज 65 साल बाद भी उनके पास है. ये धर्मेंद्र की पहली गाड़ी थी. हालांकि उनके भाई को ये गाड़ी पसंद नहीं आई थी. अजीत ने धर्मेंद्र से कहा था, ”पाजी, आप कोई और अच्छी दिखने वाली कार ले सकते थे, शायद एक कन्वर्टिबल आखिरकार आप तो हीरो हैं.”

धर्मेंद्र ने अपने छोटे भाई को इसके बाद समझदारी से ये बताया था कि आखिर उन्होंने फिएट कार क्यों खरीदी थी? एक्टर ने अपनी दूरदर्शी सोच के साथ भाई से कहा था, ”हम इस इंडस्ट्री पर डिपेंड नहीं रह सकते. अगर किसी दिन मुझे काम नहीं मिला तो क्या होगा? अगर हालात बिगड़े तो कम से कम मेरे पास ये फिएट तो रहेगी. मैं इसे टैक्सी में बदलकर अपना गुजारा कर सकता हूं.”

View this post on Instagram

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)

धर्मेंद्र ने कितने में खरीदी थी पहली कार?

दिग्गज अभिनेता ने अपनी पहली गाड़ी के लिए 18 हजार रुपये की कीमत चुकाई थी. 2021 में धर्मेंद्र ने अपनी फिएट गाड़ी के साथ एक वीडियो शेयर किया था और अभिनेता ने लिखा था, ”दोस्तों, FIAT मेरी पहली कार थी. मेरी प्यारी बच्ची एक स्ट्रगल करने वाले व्यक्ति के लिए ईश्वर का महान आशीर्वाद. (1960).” वहीं वीडियो में उन्होंने कहा था, ”नमस्कार दोस्तों, मेरी पहली कार. मैंने इसे सिर्फ 18,000 रुपये में खरीदा था. उन दिनों 18 हजार रुपये बहुत बड़ी बात थी. मैंने इसे अच्छे से रखा है. अच्छा लगता है? इसके लिए प्रार्थना करो, ये हमेशा मेरे साथ रहे.”

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.