IND vs PAK, Rising Star Asia Cup: वैभव सूर्यवंशी को खाने में मटन पसंद है. मटन और चावल उनका पसंदीदा खाना है. इस बात से उनके सारे करीबी इत्तेफाक रखते हैं. अब अगर अपने फेवरेट खाने से ही वैभव सूर्यवंशी को दूर हो जाएं, तो उसका गुस्सा कहीं ना कहीं तो निकलेगा ही. राइजिंग स्टार एशिया कप में खेल रही भारतीय टीम के नजरिए से देखें तो वैभव का वो गुस्सा उसके लिए अच्छा भी है. दरअसल, मटन से दूर होने के चलते वैभव गुस्सा तो हो रहे हैं मगर उनका वो गुस्सा क्रिकेट के मैदान पर भारत के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है.
वैभव सूर्यवंशी के बड़े भाई उज्जवल सूर्यवंशी ने TOI से बातचीत में मटन से अपने छोटे भाई की दूरी और उसके असर की पूरी कहानी बताई. उन्होंने बताया कि क्रिकेट में आने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने अपने खानपान पर ध्यान देना शुरू किया. उसने डाइटिंग शुरू की. वो अब मटन और चावल नहीं खा रहे.
उन्होंने आगे हंसते हुए कहा कि मटन प्रेम को त्यागने से वैभव नाराज है, जिसका खामियाजा गेंदबाज भुगत रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका छोटा भाई मटन का गुस्सा गेंदबाजों पर निकाल रहा है.
राइजिंग स्टार एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी UAE के खिलाफ पहले ही मैच में धमाका कर चुके हैं. वो सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने हैं, जिसने किसी देश का प्रतिनिधित्व करते हुए T20 में शतक लगाया है. वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ 42 गेंदों में 144 रन 15 छक्के और 11 चौके की मदद से बनाए थे.
UAE के बाद अब पाकिस्तान को वैभव सूर्यवंशी का सामना करना है. जाहिर है उसके लिए ये खबर अच्छी नहीं है. खासकर पहले मैच में उन्होंने हथौड़े की तरह बल्ला चलाते देखकर तो बिल्कुल भी नहीं. जैसा कि बड़े भाई उज्जवल ने कहा है कि वैभव सूर्यवंशी मटन ना खाने का गुस्सा गेंदबाजों पर निकालते हैं. उनका वही गुस्सा अब पाकिस्तान को झेलना पड़ सकता है. और अगर ऐसा हुआ तो फिर वाकई उसकी खैर नहीं होगी.