England vs Australia Live Score, 1st Ashes Test, Day 2 Updates: दुनिया की सबसे रोमांचक टेस्ट सीरीज में शामिल एशेज 2025-26 का आगाज हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान में खेला जा रहा है. इस मुकाबले का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा था, जहां कुल 19 विकेट गिरे थे. इंग्लैंड अपनी पहली पारी में सिर्फ 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी दिन का खेल खत्म होने तक 123 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में खेल का दूसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है.
दोनों टीमों के बीच के ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक खेले 361 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 152 जीते हैं. जबकि 112 टेस्ट में इंग्लैंड को जीत मिली है. वहीं 97 टेस्ट दोनों के बीच ड्रॉ रहे हैं. पिछले 5 टेस्ट में दोनों की टक्कर बराबरी की रही है. पिछले 5 टेस्ट में दोनों ही टीमों ने 2-2 टेस्ट जीते हैं. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. हालांकि, एशेज ट्रॉफी पर पिछले कई सालों से ऑस्ट्रेलिया का कब्जा रहा है. 2017 से अब तक इंग्लैंड इसे अपने नाम नहीं कर सका है. वहीं, इंग्लैंड ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 2010-11 में जीती थी. लेकिन इस बार वह दमदार शुरुआत करने में कामयाब रही है.