30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज विराट कोहली के लिए सिर्फ एक सीरीज नहीं, बल्कि क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखने का मौका है. किंग कोहली इस सीरीज में एक साथ दर्जनों बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28,000 रन हों या एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक, विराट के बल्ले से हर रन इतिहास रचेगा.
अगर विराट इस सीरीज में एक भी शतक लगा देते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में 52 शतक पूरे कर लेंगे. इसी के साथ वह किसी भी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल वह सचिन तेंदुलकर के साथ बराबरी पर खड़ हैं. सचिन ने टेस्ट में 51 शतक और विराट ने वनडे में 51 शतक लगाए हैं.
विराट को 28,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए सिर्फ 327 रनों की जरूरत है. अगर वह अगली 23 पारियों में ये रन बना लेते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर सबसे तेज 28,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
फिलहाल विराट के नाम 27,673 इंटरनेशनल रन हैं. बस 344 रन और बनाते ही वह कुमार संगकारा (28,016 रन) को पछाड़कर सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
सीरीज में एक शतक लगाते ही विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे. वहीं, दो 50+ स्कोर बना दिए तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो जाएगा. दूसरी ओर, जीत वाले मैचों में सिर्फ 14 रन और बनाए तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत में 1000 वनडे रन बनाने वाले पहले भारतीय भी बन जाएंगे. SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ जीत वाले वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी सिर्फ 16 रन दूर है.
एक और 50+ स्कोर बनाते ही भारतीय सरजमीं पर वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम हो जाएगा. वहीं, एक 50+ पारी खेलने पर घरेलू मैदानों पर उनके 100 50+ स्कोर पूरे हो जाएंगे. यह अपने आप में एक अनोखा कीर्तिमान होगा.