Travel Tips: सर्दियों में आप भी परिवार के साथ जा रहे घूमने तो राजस्थान में मिलेगा बहुत कुछ देखने को
Rajasthankhabre Hindi December 04, 2025 07:42 PM

इंटरनेट डेस्क। घूमने जाना हैं और परिवार को भी साथ ले जाना हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां आप भी अगर परिवार और बच्चों के साथ इस मौसम में घूमना चाहते है और कोई प्लानिंग कर रहे है तो आपकों राजस्थान जाने की तैयारी करनी चाहिए।

राजस्थान जाए
यहा आपकों आने के बाद वापस जाने का मन नहीं करेगा। आप यहां रेगिस्तान, पहाड़ और यहां के इतिहास को जान सकते है। यहां आपकों कई मंदिर और नेचर जुड़ी चीजे देखने को मिलेगी। राजस्थान में कई खूबसूरत एतिहासिक इमारतों की भी भरमार है।

जयपुर की करे सैर
राजस्थान में आप सर्दियों के मौसम में जयपुर की सैर कर सकते है। यहां आप नाहर गढ़, जय गढ़, आमेर जा सकते है। आप यहां हवा महल, जंतर मंतर भी देख सकते है। यहां का गणगौर फेस्टिवल भी काफी फेमस है।

pc- newstrack.com

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.