Bollywood Actress: सलमान के भाई के साथ डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस, जो ऑडिशन के बाद रोते हुए घर लौटी थी
TV9 Bharatvarsh December 14, 2025 11:42 AM

Bollywood Actress: बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक में काम करने वाली इस अभिनेत्री ने सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान के साथ अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था. हालांकि उससे सालों पहले वो एक म्यूजिक वीडियो से सुर्खियों में आ गई थी. इसके बाद वो साउथ के एक सुपरस्टार की फिल्म के लिए ऑडिशन देने पहुंची थी. हालांकि जब वापस लौटी तो आंसुओं के साथ. चलिए जानते हैं कि आखिर ये एक्ट्रेस है कौन?

ये अभिनेत्री है हिंदी सिनेमा के साथ-साथ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकीं समीरा रेड्डी. समीरा आज 47 साल की हो चुकी हैं. एक वक्त इंडस्ट्री में काफी सुर्खियों मे रहीं समीरा का जन्म 14 दिसंबर 1978 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक में कई फिल्मों में काम किया था, लेकिन उन्हें बड़ी और खास पहचान नहीं मिल पाई. चलिए आज आपको एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.

ऑडिशन के बाद रोते हुए लौटीं घर

फिल्मी दुनिया में आने से पहले समीरा रेड्डी ने साल 1998 में पंकज उधास के म्यूजिक वीडियो ‘आहिस्ता’ में काम किया था. इससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. समीरा ने एक इंटव्यू में अपने पहले ऑडिशन के बारे में बताते हुए कहा था, ”मेरा पहला फिल्म ऑडिशन 1998 में हुआ था. उस समय महेश बाबू की फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था. उस दिन मुझे बहुत डर लग रहा था, इसलिए ठीक से एक्टिंग नहीं कर पाई. रोते हुए घर लौट आई. फिर हिम्मत जुटाकर एक म्यूजिक एल्बम में काम किया.”

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Sameera Reddy (@reddysameera) द्वारा साझा की गई पोस्ट

सोहेल खान संग किया था डेब्यू

समीरा ने साल 2002 में आई फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से डेब्यू किया था. इसमें उनके अपोजिट सोहेल खान नजर आए थे. समीरा ने अपने करियर में आक्रोश, मुसाफिर, जय चिरंजीव, टैक्सी नंबर 9 2 11, दे दना दन, असाल, नडुनिसी नायकल, वरणम आयिरम सहित कई फिल्मों में काम किया है.

ये भी पढ़ें-

डकैत से बड़े पर्दे पर छाने को तैयार मृणाल ठाकुर, इस दिन आएगा टीजर

धुरंधर का FA9LA ही नहीं, बॉलीवुड में इन 5 सॉन्ग्स को भी समझ नहीं पाए फैंस, खूब हुए पॉपुलर

बिजनेमैन से की थी शादी

समीरा रेड्डी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने किसी एक्टर से नहीं, बल्कि बिजनसमैन अक्षय वर्दे से शादी की थी. दोनों की शादी साल 2014 में हुई थी. अब इस कपल का एक बेटा और एक बेटी है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.