Dhurandhar: रणवीर सिंह का सबसे बड़ा रिकॉर्ड खतरे में! 'धुरंधर' ने कमा लिए इतने करोड़ तो बदल जाएगा गेम
TV9 Bharatvarsh December 15, 2025 10:42 AM

Ranveer Singh Dhurandhar: रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. रिलीज के पहले दिन से ही इस फिल्म का जलवा देखने को मिल रहा है. रिलीज के कुछ ही दिनों में इसने साल 2025 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म और बॉलीवुड की तीसरी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म लगातार बंपर कमाई कर रही है. हालांकि, जहां एक तरफ ‘धुरंधर’ के कमाई के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ रणवीर के एक बड़े रिकॉर्ड और एक फिल्म पर खतरा मंडरा रहा है.

यहां जिस रिकॉर्ड की बात हो रही है वो है रणवीर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड. अभी ये रिकॉर्ड साल 2018 में आई उनकी फिल्म ‘पद्मावत’ के नाम दर्ज है, जिसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था और रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी नजर आए थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता मिली थी और जबरदस्त कमाई हुई थी.

‘पद्मावत’ से आगे निकलने के लिए कितनी कमाई करनी होगी

215 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘पद्मावत’ ने वर्ल्डवाइड 585 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘धुरंधर’ ने सिर्फ 9 दिनों में दुनियाभर से 446.25 करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए हैं. यानी अगर ये फिल्म 139 करोड़ रुपये का बिजनेस और कर लेगी तो ‘पद्मावत’ से आगे निकल जाएगी. जिस रफ्तार से ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है उसे देखकर लग रहा है कि जल्द ही ‘पद्मावत’ का रिकॉर्ड टूट जाएगा.

वो कहते हैं न कि रिकॉर्ड बनते हैं टूटने के लिए. ऐसे में हर एक्टर की ख्वाहिश होती है कि वो अपनी पुरानी फिल्मों की कमाई से आगे निकले और इसे एक नई बड़ी फिल्म मिले, जोकि रणवीर सिंह के लिए होता नजर आ रहा है. उनकी इस फिल्म की हर तरफ बात हो रही है. इस फिल्म के सीन, गाने सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फिल्म की कहानी, गाने, रणवीर समेत तमाम एक्टर्स की एक्टिंग लोगों को पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ें-

धुरंधर के बीच शोले का बवंडर, 50 साल बाद फिर छा गई अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र की जोड़ी

तीन साल से संजीवनी साबित हो रहा मेकर्स के लिए दिसंबर का पहला हफ्ता, ये 3 फिल्में हैं सबूत

अक्षय खन्ना बने रहमान डकैत

रणवीर ने ‘धुरंधर’ में स्पाई एजेंट का रोल किया है. उनके अपोजिट सारा अर्जुन दिखी हैं. अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का रोल किया है. वहीं इन सबके साथ आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.