Live: दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर 7 बसों और 3 कारों में लगी आग, चार लोगों की मौत
TV9 Bharatvarsh December 16, 2025 12:42 PM

दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर अल सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां मथुरा जिले के अंतर्गत मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक के बाद एक कई बसें और कारें आपस में टकरा गईं, जिसके बाद वाहनों में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीमें पहुंचीं. SSP श्लोक कुमार ने हादसे में चार लोगों की मौत की बात कही है. साथ ही 25 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची हैं और आग को बुझाने का कार्य चल रहा है.

ये हादसा बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे की माइलस्टोन-127 के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक, बसें आगरा से नोएडा की तरफ बसें आ रही थीं. तभी पीछे से कोहरे के कारण एक कार आगे चल रही बस से टकराई. जिस बस से वो कार टकराई, उसकी टक्कर फिर आगे चल रही बस से हो गई. ऐसा करके एक के बाद एक कुल 7 बसें और 3 कारें टकराती चली गईं. जिसके बाद इन वाहनों में आग लग गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की टीमें मौके पर पहुंच गईं. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. SSP श्लोक कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया- 7 बसें और तीन कारों में आग लगी है. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 यात्री घायल हुए हैं. मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है.

पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गईं. घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रशासन ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए अस्पतालों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं.

#WATCH | Mathura, UP | Several buses catch fire on the Delhi-Agra Expressway. Casualties feared. Further details awaited. pic.twitter.com/9J3LVyeR3P

— ANI (@ANI)

यातायात प्रभावित हुआ

हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया. सुरक्षा के मद्देनजर कुछ समय के लिए मार्ग को बंद कर दिया गया और वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट किया गया. आग बुझने और क्षतिग्रस्त बसों को हटाने के बाद धीरे-धीरे यातायात को सामान्य किया गया.

हादसे के कारणों की जांच

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. इस हादसे ने एक बार फिर एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा व्यवस्था और बसों की तकनीकी जांच को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- गाड़ियां आपस में टकराईं तो ऐसा लगा जैसे कोई बम विस्फोट हुआ हो. पूरा गांव आनन-फानन में यहां पहुंच गया. घटनास्थल पर चीख-पुकार मची थी. सभी लोगों ने तत्काल मदद की. अभी भी बचाव कार्य जारी है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.