IPL 2026 Auction: मिनी ऑक्शन में इस खिलाड़ी को हुआ 16 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, RCB ने सिर्फ इतने में खरीदा
Sanjeev Kumar December 16, 2025 06:24 PM

Venkatesh Iyer IPL 2026 Auction: अबू धाबी में आयोजित आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर एक बार फिर सुर्खियों में रहे. पिछले मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उन्हें रिकॉर्ड 23.75 करोड़ रुपए की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन इस बार उनकी किस्मत कुछ अलग रही. इस मिनी ऑक्शन में वेंकटेश की मांग उतनी नहीं दिखी जितनी उम्मीद थी, और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने उन्हें सस्ते में खरीद लिया. जिसके चलते उन्हें 16.75 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.

वेंकटेश अय्यर को RCB ने इतने में खरीदा

वेंकटेश अय्यर की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी गई थी. बोली की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने की, जिसके बाद गुजरात टाइटंस (जीटी) भी रेस में शामिल हो गई. हालांकि गुजरात ज्यादा देर नहीं टिक सकी और बाहर हो गई. इसके बाद आरसीबी ने एंट्री ली और बोली को आगे बढ़ाते हुए 7 करोड़ तक पहुंचा दिया. इस दौरान पुरानी टीम केकेआर ने भी दिलचस्पी दिखाई, लेकिन आरसीबी ने बाजी मार ली.

Iyer

वेंकटेश अय्यर को RCB ने 7 करोड़ में खरीदा.

दिलचस्प बात यह है कि पिछले ऑक्शन में भी आरसीबी वेंकटेश अय्यर को खरीदने की दौड़ में थी, लेकिन तब केकेआर ने उन्हें हासिल कर लिया था. इस बार आरसीबी को अपनी पसंद का यह ऑलराउंडर मिल गया. वेंकटेश की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही टी20 फॉर्मेट में उपयोगी साबित हो सकती हैं. हालांकि, उनके लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.