सौलीखड्ड सहकारी बैंक शाखा ने सौंपा दो लाख रूपए का बीमा क्लेम
Udaipur Kiran Hindi December 17, 2025 04:42 AM

मंडी, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत Himachal Pradesh राज्य सहकारी बैंक की सौलीखड्ड शाखा ने दुर्घटना में दिवंगत खाताधारक पवन सिंह के परिजनों को दो लाख रुपए की बीमा राशि प्रदान की. यह राशि मृतक की पत्नी बिंद्रा देवी को सौंपी गई. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक धनेश्वरु देवी और सहायक प्रबंधक अनिल धरवाल ने सभी आवश्यक औपचारिकताएं शीघ्रता से पूर्ण कर बीमा क्लेम समय पर पीड़ित परिवार तक पहुंचाने में तत्परता दिखाई. पवन सिंह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़े हुए थे, जिसके अंतर्गत दुर्घटना में मृत्यु होने पर दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता का प्रावधान है.

बीमा राशि प्राप्त होने पर परिजनों ने बैंक प्रबंधन, शाखा कर्मचारियों और केंद्र सरकार की इस जनहितकारी योजना के प्रति आभार व्यक्त किया. शाखा प्रबंधक ने लोगों से अपील की कि वे बैंक में खाते खुलवाकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ें, ताकि भविष्य में आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.