राजस्थान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ
Udaipur Kiran Hindi December 17, 2025 04:42 AM

जयपुर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) . Rajasthan विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला) 2025 का शुभारंभ मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में हुआ. यह प्रतियोगिता 16 से 18 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है. उद्घाटन समारोह प्रातः 11 बजे हुआ.

प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि ओलंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता गोपाल सैनी ने ध्वजारोहण कर किया. इस अवसर पर प्रतियोगिता अध्यक्ष प्रोफेसर सरिना कालिया ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के 92 महाविद्यालयों से लगभग 700 पुरुष व महिला खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं.

Rajasthan विश्वविद्यालय खेल बोर्ड के सचिव डॉ. प्रमोद सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलों में सक्रिय भागीदारी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है. उन्होंने खेल भावना,अनुशासन और निरंतर अभ्यास पर विशेष जोर दिया. मुख्य अतिथि गोपाल सैनी ने अपने अनुभव साझा करते हुए खिलाड़ियों को बिना किसी गलत साधनों के केवल मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर आगे बढ़ने का संदेश दिया.

प्रतियोगिता के पहले दिन 20 किमी पैदल चाल, शॉटपुट, लंबी कूद, भाला फेंक, 5000 मीटर दौड़ तथा 100, 200, 400 और 800 मीटर की सेमीफाइनल स्पर्धाएं आयोजित की गईं. महिला वर्ग की 5000 मीटर दौड़ में पूजा मीणा ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि पुरुष वर्ग में 20 किमी पैदल चाल में अमित गुर्जर विजेता रहे. प्रतियोगिता के आगामी दिनों में अन्य स्पर्धाओं के मुकाबले खेले जाएंगे.

—————

(Udaipur Kiran)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.