राजगढ़,17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) . कृषि उपज मंडी ब्यावरा में बुधवार को प्याज के कम दाम मेें नीलामी होने से किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मंडी प्रबंधन और व्यापारियों के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों के विरोध से मंडी में लगभग दो घंटे तक प्याज और लहसुन की नीलामी नही हो सकी. सूचना मिलते ही तहसीलदार सुभाष अलावे और शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची. सचिव अशोक ठाकुर की समझाइश के बाद किसान माने और नीलामी शुरु हुई. किसानों का आरोप है कि मंडी व्यापारी प्याज को बहुत कम दाम में खरीद रहे है.
किसानों का कहना है कि एक क्विंटल प्याज दो जालीदार कट्टी में भरी जाती है, 24 रुपए के हिसाब से दो कट्टी 48 रुपए में आती है वहीं मंडी में व्यापारी बहुत कम दाम में प्याज खरीद रहे है, जिससे नुकसान हो रहा है वहीं किसानों को घर से मंडी तक आने-जाने का भाड़ा नही निकल पा रहा है. खेतों में प्याज की बोवनी सहित अन्य खर्च की तो बात अलग है. किसानों के विरोध के बाद लगभग एक घंटे से अधिक समय तक मंडी में नीलामी बंद रही, बाद में समझाइश पर शुरु की गई. ग्राम मोया निवासी हेमराज यादव का कहना है कि प्याज की बोवनी पर बीज और खाद के साथ सिंचाई पर लगभग 5-10 हजार रुपए प्रति बीघा खर्चा आया था. प्याज की पैदावार अच्छी हुई,लेकिन मंडी में दाम कम चल रहे है,जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक