News India Live, Digital Desk : छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों का 'मिशन क्लीन' पूरी रफ्तार में चल रहा है। साल 2025 ख़त्म होने को है, लेकिन हमारे जवानों के हौसले आसमान पर हैं। आज सुकमा (Sukma) जिले से जो खबर आई है, उसने नक्सलियों की कमर तोड़कर रख दी है। पुलिस और डीआरजी (DRG) के जवानों ने एक सटीक और भीषण मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है।कैसे हुआ पूरा एक्शन?बताया जा रहा है कि यह एनकाउंटर सुकमा के गोलापल्ली (Golapalli) इलाके के घने जंगलों में हुआ। पुलिस को अपने खूफिया तंत्र (मुखबिरों) से पक्की खबर मिली थी कि पामलूर और गोंडीगुड़ा की पहाड़ियों पर भारी संख्या में माओवादी छिपे बैठे हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।खबर पक्की थी, इसलिए देर न करते हुए DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और CRPF की टुकड़ियों ने जंगल में डेरा डाल दिया। जवानों को अपनी तरफ आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन हमारे जवान पहले से तैयार थे। उन्होंने भी मोर्चा संभाला और ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया कि नक्सलियों के पैर उखड़ गए।जब गोलियों की आवाज थमी और जवानों ने इलाके की तलाशी (Search Operation) ली, तो वहां तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए।लाखों का था इनामइस मुठभेड़ में जो नक्सली मारे गए हैं, वो संगठन के लिए काफी अहम माने जाते थे। मारे गए नक्सलियों में:मड़कम जोगा: यह एरिया कमेटी मेंबर (ACM) था।करटाम कोसा: यह भी नक्सल संगठन का बड़ा चेहरा था।एक महिला नक्सली: जिसकी पहचान भी बड़े कमांडर के तौर पर हो रही है।पुलिस के मुताबिक, इन तीनों पर कुल मिलाकर 12 लाख रुपये से ज्यादा का इनाम घोषित था। ये तीनों इलाके में कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे थे।हथियारों का जखीरा मिलामौके से सुरक्षाबलों को सिर्फ शव ही नहीं, बल्कि भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी मिला है। इसमें भरमार बंदूकें, पिस्टल और विस्फोटक सामग्री शामिल है। जवानों ने पूरे इलाके को घेर रखा है क्योंकि आशंका है कि गोलीबारी के दौरान कुछ नक्सली घायल होकर जंगल में ही छिपे हो सकते हैं।2025 में बैकफुट पर माओवादीयह साल नक्सलियों के लिए किसी काल से कम नहीं रहा है। बस्तर में पुलिस और केंद्रीय बलों ने मिलकर माओवादियों को काफी पीछे धकेल दिया है। इस ताज़ा कामयाबी ने साबित कर दिया है कि अब नक्सली घने जंगलों में भी सुरक्षित नहीं हैं। सुकमा एसपी ने जवानों की इस कामयाबी पर उनकी पीठ थपथपाई है।फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है, और हो सकता है कि शाम तक कुछ और अपडेट भी सामने आएं