बिहार की सियासत में एक बार फिर आग लग गई है। नीतीश कुमार के उस पुराने बयान और वीडियो ने तूल पकड़ लिया है जिसमें वो एक लड़की का हिजाब हटाते दिख रहे थे। अब इसी मुद्दे पर AIMIM के कद्दावर नेता इम्तियाज अली ने नीतीश कुमार को खुलेआम धमकी दे डाली है।
क्या बोले इम्तियाज अली?एंग्री मोड में आए इम्तियाज अली ने मीडिया के सामने नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर तुमने फिर कभी किसी की बहन-बेटी का हिजाब छुआ तो हाथ तोड़कर हाथ में दे दूंगा।” उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।