IND vs SA: अभिषेक शर्मा ने चौके-छक्के तो खूब ठोके लेकिन फिर की ये गलती, टीम इंडिया का हो गया नुकसान
Sanjeev Kumar December 19, 2025 11:23 PM

टीम इंडिया के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा अक्सर हर मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में ही शुरुआत करते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भले ही वो बड़े स्कोर नहीं बना पाए लेकिन फिर भी वो तेज आगाज करते ही रहे. अहमदाबाद में सीरीज के आखिरी मैच में भी उन्होंने ऐसा ही किया, जहां टीम इंडिया पहले बैटिंग कर रही थी. हालांकि एक बार फिर वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे लेकिन इस बार उन्होंने आउट होने के साथ ही टीम इंडिया का नुकसान भी करवा दिया.

अभिषेक ने फिर दिलाई तूफानी शुरुआत

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार 19 दिसंबर को इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग के लिए उतरी. इस बार अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए संजू सैमसन उतरे और दोनों ने तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने आते ही चौके-छक्के बरसाने शुरू कर दिए. अभिषेक ने तो हमेशा की तरह अपने ही अंदाज में दूसरे ओवर में लगातार 3 चौके भी ठोक दिए, जबकि छठे ओवर में कॉर्बिन बॉश की गेंद पर छक्का टांग दिया.मगर इस छक्के के बाद ही उनका खेल भी खत्म हो गया.

मगर फिर कर दी ये बड़ी गलती

छक्का जड़ने के बाद अगली ही गेंद बाउंसर थी, जिस पर अभिषेक ने पुल शॉट जमाने की सोची लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया.अभिषेक ने तुरंत DRS ले लिया और यहीं उन्होंने गलती की. रिप्ले में साफ हो गया कि गेंद अभिषेक के ग्लव्स को छूते हुए विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के ग्लव्स में गई थी और ऐसे में अंपायर का फैसला सही साबित हुआ.

अभिषेक सिर्फ 21 गेंदों में 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था.इस पारी से उन्होंने टीम इंडिया को शुरुआत तो तेज दिलाई लेकिन फिर DRS खराब कर नुकसान जरूर करवा दिया. टी20 मैच में हर टीम को एक पारी में सिर्फ 2 ही रिव्यू मिलते हैं और एक भी रिव्यू गलत जाने पर वो छिन जाता है. ऐसे में टीम इंडिया को बचे हुए 14 ओवर में सिर्फ 1 रिव्यू के साथ खेलना पड़ा.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.