IND vs SA: अंपायर हुआ घायल, कैमरामैन भी चोटिल, दो खिलाड़ियों के कारण अहमदाबाद T20 में हुए हादसे
TV9 Bharatvarsh December 20, 2025 08:42 AM

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अहमदाबाद में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मैच में गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. दोनों टीम के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में खूब छक्के-चौके उड़ाए और दर्शकों का जमकर एंटरटेनमेंट किया. मगर जहां दोनों टीम के खिलाड़ी और समर्थक हर शॉट और बाउंड्री पर तालियां पीट रहे थे, वहीं कुछ लोगों के लिए ये शॉट खतरनाक साबित हुए. ऐसे ही दो शॉट्स ने एक अंपायर और एक कैमरामैन को अपना निशाना बना दिया, जिसने हर किसी को कुछ वक्त के लिए डरा दिया.

सैमसन के शॉट से अंपायर घायल

ये दोनों घटनाएं हुई टीम इंडिया की बैटिंग के दौरान. भारतीय टीम पहले बैटिंग कर रही थी और शुरू से ही उसके बल्लेबाजों ने हमलावर अंदाज अपनाते हुए पूरी ताकत से शॉट जमाने लगे. इन्हीं में से एक शॉट संजू सैमसन के बल्ले से निकला. भारतीय पारी के 9वें ओवर में सैमसन ने स्पिनर डोनोवन फरेरा की गेंद पर वापस तेज शॉट जमाया. फरेरा गेंद को नहीं रोक सके और उनके हाथ से टकराकर ये गेंद सीधे अंपायर रोहन पंडित के दाएं घुटने पर जोर से लगी. अंपायर वहीं मैदान पर गिर गए और दर्द से चीखने लगे.

अंपायर का ये हाल देखकर तुरंत साउथ अफ्रीका टीम के फिजियो ने मैदान पर पहुंच गए और अंपायर के घुटने की जांच करने लगे. कुछ देर में भारतीय टीम के फिजियो ने भी अंपायर का हाल जांचा. इसके चलते कुछ देर के लिए मुकाबला रुका रहा. रोहन पंडित की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा था कि वो शायद आगे मैच में अंपायरिंग जारी नहीं रख पाएंगे लेकिन राहत की बात ये रही कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं रही और ‘मैजिक स्प्रे’ लगाने के बाद वो फिर खड़े हुए और अंपायरिंग करने लगे.

हार्दिक ने कर दिया कैमरामैन को चोटिल

इस घटना से सब उबरे ही थे कि कुछ ही देर में हार्दिक ने तगड़ा प्रहार कर दिया. 13वें ओवर में बैटिंग के लिए उतरे हार्दिक ने पहली ही गेंद पर करारा शॉट जमाया और गेंद सीधे लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर 6 रनों के लिए चली गई. मगर गेंद बाउंड्री के पार गिरने से पहले ही वहां पर खड़े कैमरामैन के बाएं हाथ में जोर से लग गई. एक बार फिर हर कोई डर गया.

हालांकि, कैमरामैन ने हिम्मत दिखाई और किसी भी तरह के दर्द का एहसास अपने चेहरे पर नहीं आने दिया. मगर भारतीय टीम के मेडिकल स्टाफ ने आइस पैक लगाकर उन्हें कुछ राहत पहुंचाई. वहीं भारतीय पारी खत्म होने के बाद हार्दिक ने भी कैमरामैन से मुलाकात की और उन्हें गले लगाकर एक तरह से अपने शॉट के लिए माफी मांगी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.