नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जो पहले से भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में जेल में सजा काट रहे हैं, अब उनकी मुश्किल और बढ़ गई है। पाकिस्तान की एक स्पेशल कोर्ट ने तोशाखाना-2 मामले में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल की सजा सुनाई है। साल मामला 2021 का है जब इमरान खान सउदी दौरे पर गए थे तब वहां के क्राउन प्रिंस द्वारा इमरान खान को एक बेहद कीमती बुल्गारी ज्वेलरी सेट गिफ्ट में दिया गया था। इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा ने इस गिफ्ट के लिए 58 लाख पाकिस्तानी रुपए सरकारी खजाने में जमा कराए और इसे अपने पास रख लिया जबकि जांच में पता चला की उस बुलगारी सेट की वास्तविक कीमत 7 करोड़ से भी ज्यादा थी।
इसी मामले में इमरान खान और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। अदालत ने सजा के अतिरिक्त इमरान खान और बुशरा बीबी दोनों पर 16.4 मिलियन पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर दोनों को अतिरिक्त जेल की सजा भुगतनी होगी। इमरान खान और उनकी पत्नी दोनों ही पहले से ही जेल में बंद हैं। अभी हाल ही में इमरान खान की जेल में मौत की अफवाह कई दिनों तक चलती रही थी।

दरअसल इमरान की बहनों ने आरोप लगाया था कि कोर्ट की परमीशन के बावजूद अदियाला जेल के अधिकारी उनको अपने भाई से मिलने नहीं दे रहे। इसके बाद यह आशंका जताई जाने लगी कि कहीं इमरान के साथ जेल में कोई अनहोनी तो नहीं हो गई जिसे सरकार के द्वारा छुपाने का प्रयास किया जा रहा हो। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में अदियाला जेल के बाहर इकट्ठा होने लगे। मामले को बढ़ता देख आखिरकार जेल प्रशासन ने इमरान खान की बहन उज्मा खानम को जेल के अंदर ले जाकर इमरान खान से मुलाकात कराई थी।
The post Imran Khan And Bushra Bibi Sentenced To 17 Years : इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल जेल की सजा, जानिए अब किस मामले में पाए गए दोषी appeared first on News Room Post.